भाकपा माओवादियों ने गया में तीन लोगों को गोलियों से भूना, दो की मौत, तीसरा पटना रेफर
गया : जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र स्थित हरनी गांव में शुक्रवार की देर रात भाकपा माओवादियों ने समाजसेवी सह ईंट भट्ठा संचालक 45 वर्षीय महेंद्र यादव, 38 वर्षीय रामदयाल रजक और 30 वर्षीय दुलारचंद साव को गोलियों से भून दिया.
गया : जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र स्थित हरनी गांव में शुक्रवार की देर रात भाकपा माओवादियों ने समाजसेवी सह ईंट भट्ठा संचालक 45 वर्षीय महेंद्र यादव, 38 वर्षीय रामदयाल रजक और 30 वर्षीय दुलारचंद साव को गोलियों से भून दिया.
नक्सलियों की गोली से महेंद्र यादव और रामदयाल रजक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, घायल दुलारचंद साव को गंभीर हालत में गया शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इधर, घटना के विरोध में लोगों ने इमामगंज थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया मोड़ पर शव के साथ रोड जाम कर दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे इमामगंज डीएसपी अजीत कुमार सहित सीआरपीएफ के जवानों ने हरनी सहित आसपास के इलाके में छापेमारी की.
पुलिस ने हरनी गांव से लावारिस हालत में एक मोटरसाइकिल और महेंद्र यादव के ईंट भट्ठे से भाकपा संगठन द्वारा फेंका गया पर्चा बरामद किया है. पर्चे में महेंद्र यादव पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.