भाकपा-माले ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

भाकपा-माले ने निकाला प्रतिवाद जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:46 PM

बेलागंज.

भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के लक्षण बिगहा में युवक की हत्या के मामले में पार्टी समर्थक को फंसाने का आरोप लगा बेलागंज बाजार में प्रतिवाद जुलूस निकाला. प्रतिवाद जुलूस बेल्हाड़ी मोड़ से निकलकर मुख्य बाजार से डाकबंगला होते सरकारी अस्पताल पहुंचा. वहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. सभा को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, प्रखंड सचिव सूर्य विलास पासवान व आइसा नेता मोहम्मद शेरजहां ने संबोधित किया. इस दौरान तारिक अनवर ने कहा कि बेलागंज के लक्षण बिगहा में 20 अगस्त की रात मखदुमपुर के मकरपुर निवासी युवक की हत्या हो गयी थी. इस घटना में शामिल दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. उन्होंने कहा कि बेलागंज थाना में दर्ज प्राथमिकी में दुर्भावना से प्रेरित होकर प्राणपुर निवासी भाकपा माले समर्थक सुबोध कुमार को नामजद आरोपित बना दिया गया है. यह बिलकुल निराधार है. भाकपा माले इस नृशंस हत्या की निंदा करते हुए एसएसपी से घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों को सजा और निर्दोष को दोषमुक्त करने की मांग करता है. सुबोध के पिता सह माले के वरीय नेता मुंद्रिका राम ने कहा कि आवेदनकर्ता को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा साजिश के तहत उत्प्रेरित कर केस में नाम दर्ज कराया गया है. इस कार्यक्रम में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, प्रखंड सचिव सूर्य विलास पासवान, आइसा नेता मो शेरजहां, चंदू राम, आनंदी मांझी, मुमताज आलम, मनोज कुमार, भुना देवी, मोहम्मद इम्तेयाज समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version