भाकपा माले ने 50वीं वर्षगांठ मनायी
भाकपा-माले के द्वारा डोभी प्रखंड में काॅमरेड चारु मजूमदार के 52वें शहादत दिवस एवं भाकपा-माले की 50वीं वर्षगांठ मनायी.
डोभी. भाकपा-माले के द्वारा डोभी प्रखंड के ग्राम भुरकुंडा, बनवारा, गांगी, कुरमावां में काॅमरेड चारु मजूमदार के 52वें शहादत दिवस एवं भाकपा-माले की 50वीं वर्षगांठ मनायी. इस अवसर पर पार्टी का झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. केंद्रीय पार्टी के आह्वान का पार्टी के विचारों को जनता के बीच पढ़ा गया. पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव तक सिद्धांतों को पहुंचाने का संकल्प लिया गया. केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया गया. बिहार में जाति गणना के आधार पर 95 लाख लोगों की आय छह हजार के नीचे है. वैसे परिवारों को चिह्नित कर दो लाख रुपये देने का वादा किया गया है. इसके तहत आय प्रमाणपत्र बनाने का आदेश दिया गया है. परंतु डोभी में अंचल कार्यालय के द्वारा एक लाख से नीचे का आय नहीं बनाया जा रहा है. इससे गरीब वर्ग को इसका लाभ नही मिल रहा है. इसको लेकर पार्टी सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है