भू-सर्वेक्षण को लेकर शिविर लगाकर किया जागरूक

भू-सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 6:53 PM

डुमरिया.

भू-सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम जारी है. रविवार को डुमरिया प्रखंड के उच्च विद्यालय मैगरा के खेल परिसर में स्थित कला मंच सह ग्राम कचहरी कार्यालय मैगरा में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में भू-सर्वेक्षण को लेकर ग्रामसभा का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया. आम लोगों को सर्वे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. जगरूकता अभियान में आये सैकड़ों भूमि धारकों, किसानों को भू-सर्वेक्षण को लेकर जरूरी कागजातों के संदर्भ में जानकारी दी. शिविर में डुमरिया अंचल राजस्व कर्मचारी रणबीर कुमार, विशेष सर्वेक्षण पदाधिकारी शुभम कुमार, सूरज कुमार, अनुज कुमार व भवानी कुमार द्वारा लोगों को जानकारी दी. इन्होंने बताया कि सर्वे के लिए मापी के समय सभी अपने-अपने कागजात को तैयार रखें. शिविर में आये लोगों को बताया कि प्रखंड के पनकारा पंचायत सरकार भवन को शिविर केंद्र बनाया गया है, जहां भू- सर्वेक्षण को लेकर कार्य किया जायेगा. इस मौके पर सेवरा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अखौरी पीकू, पंचायत के मुखिया सियावर कुमार रजक, परमानंद मिश्रा सहित काफी संख्या में भूमि धारक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version