11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी में हल्की धाराएं लगाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

गया-पटना मुख्य मार्ग पर चिरैली बाजार के समीप धक्का मारने के आरोपित पर प्राथमिक में धाराएं हल्का लगाने का आरोप लगाकर चिरौली बाजार में ग्रामीणों ने हंगामा किया.

खिजरसराय.

गया-पटना मुख्य मार्ग पर चिरैली बाजार के समीप धक्का मारने के आरोपित पर प्राथमिक में धाराएं हल्का लगाने का आरोप लगाकर चिरौली बाजार में ग्रामीणों ने हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि बाइक के धक्के से भागीरथ चौधरी की मौत हो गयी. वहीं शशि साव और मुशर्रफ दो व्यक्ति घायल हो गये और उक्त आरोपित बाहर घूम रहा है. मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कमलेश राम दल बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया कि सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित शिवम कुमार को जेल भेजा गया था. लेकिन, न्यायालय से बेल मिलने पर पुलिस का क्या कसूर है. आप लोग इस मामले में न्यायालय में अपनी बात रख सकते हैं. ग्रामीण पुलिस की कोई भी सफाई सुनने को तैयार नहीं थे. घंटो सड़क जाम रहने के कारण यातायात बाधित रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने जब प्राथमिक में दर्ज धाराओं का उल्लेख कर नये कानून के बारे में बताया तब ग्रामीण ने जाम को समाप्त किया. इस जाम को लेकर पुलिस पर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा काफी दिख रहा था और वह लोग लाठी-डंडे लेकर सड़क पर खड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें