13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News: पनारी वज्रपात में फल्गु नदी के किनारे एक साथ जली पांच चिताएं, पूरे गाँव में पसरा सन्नाटा

Gaya News: सात जन्मों तक जीने-मरने की कसम को अंतिम क्षणों तक जितेंद्र दांगी व उनकी पत्नी मीना देवी ने निभाया. इनकी मौत गुरुवार को वज्रपात से पांच लोगों के साथ हो गयी थी.

Gaya News:: बेलागंज. सात जन्मों तक जीने-मरने की कसम को अंतिम क्षणों तक जितेंद्र दांगी व उनकी पत्नी मीना देवी ने निभाया. इनकी मौत गुरुवार को वज्रपात से पांच लोगों के साथ हो गयी थी. इनका एक ही चिता पर बेलागंज में फल्गु नदी के तट पर दाह संस्कार किया गया. 16 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार ने मुखाग्नि दी. इस दृश्य को देख आसपास के जुटे लोगों की भी आंखें नम हो गयीं. लगातार हो रही बारिश के बीच पांचों शवों का दाह संस्कार किया गया.

फल्गु नदी के किनारे सजी चिताएं

गुरुवार की दोपहर बाद पनारी गांव में हुए वज्रपात से पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इसके बाद से पूरे गांव का माहौल गमगीन था. कई जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास व डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश पर पांचों शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार की देर रात करीब एक बजे शव गांव पहुंचा तो गांव का चाहे बच्चा, बूढ़ा या जवान सब के आंखों में आंसू छलक पड़े. शुक्रवार की सुबह से ही गांव से पूरब फल्गु नदी में चिताएं सजने लगीं. जहां मृतक पति पत्नी के शव को एक ही चिता पर मृत दंपत्ती के पुत्र अजीत कुमार ने मुखाग्नि दी.

एक साथ जली पांच चिताएं

वहीं एक के बाद एक शंकर राम, बली भगत और कपिल यादव की पत्नी नन्हकी देवी की चिताओं में उनके बेटों ने मुखाग्नि देकर अपने संस्कारों का रस्म अदायगी की. पांच चिताओं को एक साथ जलने का गवाह बनने बड़ी संख्या में ग्रामीण फल्गु नदी के घाट पर एकत्रित थे. गांव के पांच लोगों को एक साथ जाने का गम श्मशान घाट पर उपस्थित हर एक व्यक्ति की आंखें बयां कर रही थीं. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया था. गुरुवार दोपहर बाद से शुक्रवार की देर शाम तक पूरे गांव के किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला था. सभी लोग बस एक हीं बात कह रहे थे. प्राकृतिक का ये कैसा इंसाफ था, जो एक साथ पांच लोगों को कहर बनकर आया और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था.

यह भी पढ़ें : 1154 करोड़ के प्रोजेक्ट से होगी बिहार के शहरों की सफाई

सैकड़ों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

वहां मौजूद अतरी के पूर्व विधायक प्रो कृष्णनंदन प्रसाद यादव, जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, आकाश टेक्निकल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर आकाश दयाल, सामाजिक कार्यकर्ता डीके डाडेल, सम्यक अस्पताल के डायरेक्टर रोशन कुमार पवन, पनारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विद्युत कुमार उर्फ डिल्लू सिंह, जिला परिषद के प्रतिनिधि दीपू सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय कुमार, शैलेंद्रनाथ वर्मा, पूर्व सरपंच रामप्रवेश वर्मा, चंद्रभूषण दांगी, विनोद वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें