गया के 5 रेलवे स्टेशनों पर बढ़ेगी सुरक्षा, लावारिस वस्तु दिखते ही बजने लगेगा सायरन

गया के पांच रेलवे स्टेशनों पर अपराध नियंत्रण केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव रेल एसपी को भेजा गया है. इसके लिए जल्द ही तैयारी शुरू की जाएगी. ताकि लूट व छिनतई जैसी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके

By Anand Shekhar | May 15, 2024 3:47 PM
an image

रोहित कुमार सिंह,गया

रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशनों पर अपराध नियंत्रण केंद्र खोलने की रणनीति तैयार की गयी है. अपराध नियंत्रण केंद्र खोलने के लिए स्थानीय थाना ने रेल एसपी को प्रस्ताव भेजा है. बताया जाता है कि पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर सहायक थाना (पीपी थाना), चाकंद, मानपुर, गुरारू व अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर अपराध नियंत्रण केंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए हर स्तर पर तैयारी शुरू की जायेगी.

रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन काफी गंभीर है. ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ प्लेटफॉर्म व स्टेशन परिसर में ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है. अपराध नियंत्रण केंद्र खुल जाने के बाद रेलवे स्टेशन परिसर, फुट ओवब्रिज, प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में लूट, चोरी, छिनतई व अन्य घटनाओं में कमी आयेगी. अपराध नियंत्रण केंद्र में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जवानों की भी तैनाती की जायेगी.

अपराध नियंत्रण केंद्र खुल जाने के बाद आने-जाने वाले रेलयात्रियों की सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जायेगी. यही नहीं, दिव्यांग, वृद्ध महिला व पुरुष के साथ-साथ अन्य रेलयात्रियों को सहयोग प्रदान किया जायेगा. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के समान की सुरक्षा भी रेल पुलिस करेगी. रेल पुलिस की टीम प्लेटफॉर्म से लेकर अलग-अलग जगह पर तैनात रहेगी. यही नहीं, ट्रेनों से लेकर स्टेशन परिसर व प्लेटफाॅर्म तक तीन शिफ्टों में सर्च अभियान भी चलाया जायेगा.

अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर पहली बार खुलेगा केंद्र

गया-डीडीयू रेलखंड पर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर पहली बार थाना बनाने का काम होगा. अभी अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन में थाना नहीं है. लेकिन, जल्द ही स्टेशन पर अपराध नियंत्रण केंद्र खोला जायेगा. अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर जवानों की तैनाती की जायेगी. गया-डीडीयू रेलखंड से गुजरनेवाली व खुलनेवाली ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान चलाया जायेगा. अनुग्रह नारायण रोड में थाना बनाने का प्रस्ताव गया रेल सर्किल इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने पटना मुख्यालय में भेजा है. ताकि, समय-सीमा के अंदर थाना बनाया जा सके.

लावारिस वस्तु दिखते ही बजने लगेगा सायरन

स्टेशनों पर सर्विलांस सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है. स्टेशन पर कोई लावारिस वस्तु दिखते ही खुद सायरन बजने लगेगा और सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो जायेंगे. इस सिस्टम के जरिये स्टेशन के आधा किमी की परिधि में नजर रहेगी. रेलवे स्टेशन के आधा किमी के दायरे में सिस्टम के मध्यम से विभिन्न गतिविधियों की निगरानी होगी. हाइटेक कैमरों से स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, पार्सल, वेटिंग रूम और सड़क आदि की निगरानी होगी.

दूसरी ओर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के उपाय और तकनीक इस्तेमाल किये जायेंगे. ताकि, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. हैंड बैग स्कैनर की संख्या भी बढ़ाई जायेगी. स्टेशनों पर बम डिटेक्शन और डिस्पोजल सिस्टम भी लगाया जायेगा. स्टेशन पर इसके लिए कंट्रोल रूम भी तैयार होगा. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की छानबीन होगी.

रेलवे स्टेशनों पर चलेगा सर्च अभियान

इस संबंध में गया रेल के सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर सहायक थाना (पीपी थाना), चाकंद, मानपुर, गुरारू व अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अपराध नियंत्रण केंद्र खुल जाने के बाद तस्करी, चोरी, लूट, छिनतई करनेवालों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जायेगा. इन रेलवे स्टेशनों पर घटनाओं में अंकुश लगेगा. यहीं नहीं, अपराध के नये-नये स्वरूपों पर भी अंकुश लगेगा. सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि रेलयात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस की टीम पर होती है. उनकी 24 घंटे निगरानी रखनी पड़ती है.

जानकारी जुटाने में नहीं होगी परेशानी

इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि अपराध केंद्र खुल जाने के बाद अपराध होने के बाद जानकारी जुटाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. अपराध केंद्र खुल जाने के बाद घटनाओं का तुरंत निबटारा किया जायेगा. अपराधी कैमरे की रिकॉर्डिंग से पकड़ा जायेगा. इससे जीआरपी पुलिस को कहीं न कहीं इसका लाभ मिलेगा. साथ ही घटना घटित होने के पहले ही उसपर रोक लगायी जायेगी. अपराध केंद्र खुलने के बाद पांच रेलवे स्टेशनों पर रेलयात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. पहले लोगों को घटना होने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गया व अन्य रेलवे स्टेशनों पर जाना पड़ता था.

अपराध केंद्र खुलने के बाद मिलेंगी सुविधाएं

  1. स्टेशन या आसपास के इलाकों में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दें, तो उससे पूछताछ होगी.
  2. रेलवे परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर पाबंदी होगी.
  3. वेटिंग रूम के आसपास हमेशा जवानों की तैनाती रहेगी
  4. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हर समय कंट्रोल रूम से निगरानी होगी
  5. ट्रेन के भीतर टॉयलेट के आसपास भीड़ एकट्ठा होने पर होगी कार्रवाई

Also Read: गया के पहाड़पुर स्टेशन के पास गरबा एक्सप्रेस का पेंटो टूटने से 9 घंटे परिचालन बाधित, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं

Exit mobile version