कट्टा व कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
बैंक लूट, हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों में फरार चल रहा था 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी
बैंक लूट, हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट व अन्य मामलों में फरार चल रहा था 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी
बोधगया़
मगध विवि थाना क्षेत्र के एक युवक की दो जुलाई की रात हत्या कर दिये जाने के मामले में आरोपित कमलदह गांव के रहने वाले बिजली पासवान को पुलिस ने एक कट्टा व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है कि बिजली पासवान पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वह मगध विवि थाना क्षेत्र के लोटन बिगहा के पास मौजूद है. इसके बाद छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. सिटी एसपी ने बताया कि बिजली पासवान पर खिजरसराय स्थित एक फाइनेंस बैंक में लूट के साथ ही चंदौती के देगुना के पास एक व्यक्ति का कटा सिर बरामद होने के मामले सहित अन्य मामलों में फरार चल रहा था. सिटी एसपी ने बताया कि उस पर जिले के विभिन्न थाने में रंगदारी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट सहित अलग-अलग कांडों में कुल 25 मामले दर्ज हैं. आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया व जेल भेज दिया गया. प्रेसवार्ता में बोधगया डीएसपी सौरभ जायसवाल च मगध विवि थानाध्यक्ष रणविजय कुमार सिंह भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है