शेरघाटी/गुरुआ.
आमस थाना क्षेत्र के सिहुली गांव के रहनेवाले लोजपा नेता अनवर खान की हत्या के मामले में फरार चल रहे गुलशन कुमार पासवान को पुलिस की विशेष टीम ने गुरुआ थाना क्षेत्र के हबीपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी सोमवार को शेरघाटी डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात गुलशन जिले के टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल था. इसके विरुद्ध तत्कालीन एसएसपी की अनुशंसा पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उन्होंने बताया कि वह आमस थाना के चर्चित अनवर हत्याकांड का नामजद आरोपित है. गुरुआ थाना क्षेत्र के अमरसी बिगहा गांव के रहनेवाले गुलशन कुमार पासवान के खिलाफ कई आपराधिक इतिहास भी है. आमस थाना कांड संख्या 341/ 23 का यह आरोपित है. बता दें कि 27 सितंबर 2023 को सिहुली निवासी अनवर खान की गम्हरिया जीटी रोड पर सैलून में हजामत बनाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है