लुटेरा गिरोह का अपराधी गिरफ्तार
लुटेरा गिरोह का अपराधी गिरफ्तार
गया. जिले के गुरुआ, बाराचट्टी, इमामगंज, बोधगया व शेरघाटी थाना क्षेत्र में विभिन्न बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालकों व माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटने वाले गिरोह से जुड़े एक कुख्यात को गुरुआ थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसी पहचान शेरघाटी थाने के भुसभुसिया गांव के रहनेवाले अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. उसके पास से एक बाइक, नकदी छह हजार रुपये, पांच की-पैड मोबाइल फोन, एक स्मार्ट मोबाइल फोन व 600 ग्राम गांजा बरामद किया है. यह जानकारी मंगलवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि रोहतास के काराकाट थाने के चिरैयाडीह गांव के रहनेवाले शिवमुनि सिंह के बेटे विकास कुमार एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कामकाज करते थे. विगत 10 मार्च को कलेक्शन कर लौट रहे थे. उसी दौरान गुरुआ थाना क्षेत्र के नगवां गांव के पास अपाची बाइक सवार तीन अपराधी पिस्टल दिखा कर विकास से एक लाख 60 हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट कर भाग निकले. इस मामले को लेकर विकास के बयान पर गुरुआ थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 82/24 दर्ज की गयी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शेरघाटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम समेत गुरुआ थाने के दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. इसी छानबीन के दौरान विशेष टीम को जानकारी मिली कि लूटकांड में शामिल रहे एक अपराधी गुरुआ थाना क्षेत्र के सगाही बाजार से बस में सवार हुआ है और कहीं भागने की फिराक में है. इसी सूचना पर गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. हालांकि, पुलिस टीम को देख एक संदिग्ध युवक वहां से भागने लगा. लेकिन, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में उसकी पहचान शेरघाटी थाने के भुसभुसिया गांव के रहनेवाले अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई. उसके पास से 600 ग्राम गांजा, 6000 रुपये व एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया है. कड़ाई से हुई पूछताछ, तो लूटकांडों का होता गया खुलासा एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अमरजीत से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि उसके पास से बरामद 6000 रुपये गुरुआ थाना क्षेत्र के नगवां इलाके से लूट के हैं. वह लूटकांड में शामिल था. पुलिस ने अमरजीत के घर पर छापेमारी की, तो वहां से एक अपाची बाइक व पांच की-पैड मोबाइल फोन बरामद किया गया. एसएसपी ने बताया कि गुरुआ के नगवां इलाके से लूटपाट के मामले में दो अपराधियों को एक अवैध अथियार व नकदी में से 11 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. कई थानों की पुलिस अमरजीत को लेगी रिमांड पर एसएसपी ने बताया कि अमरजीत व पूर्व में उसके साथियों के बयान के आधार पर एक-एक बिंदु पर पूछताछ की गयी, तो जिले के बाराचट्टी, इमामगंज, बोधगया व शेरघाटी थाना इलाकों में सीएसपी संचालकों व फाइनेंस कंपनियों से लूट के पांच मामलों का खुलासा हुआ. इन सभी मामलों में अमरजीत ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. तीन मई को बंधन बैंक शाखा में रिलेशनशीप ऑफिसर जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव के रहनेवाले सुरेंद्र प्रसाद के बेटे सुवेश कुमार से अपाची पर सवार तीन अपराधियों ने बाराचट्टी के मुसेहना गांव के पास देसी कट्टा से हमला कर 52050 रुपये, एक टैब सहित बंधन बैंक से संबंधित कागजात व मोबाइल फोन लूट लिये थे. 18 जून को सीएसपी संचालक शेरघाटी के हटिया मुहल्ले के रहनेवाले ललन कुमार रजक व उनकी पत्नी दुर्गावती कुमारी के पास से अपराधियों ने पांच लाख रुपये लूट लिये थे. 12 सितंबर 2023 को माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के कर्मी रोहतास जिले के संझौली थाने के मसौना गांव के रहनेवाले ईश्वर सिंह के बेटे प्रवीण कुमार से अपराधियों ने इमामगंज के तेतरिया देवी मंदिर के पास से फायरिंग कर आठ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था. नौ सितंबर 2023 को बसाढ़ी में स्टेट के सीएसपी संचालक बोधगया के मस्तीपुर गांव के रहनेवाले महेंद्र सिंह के बेटे अमित कुमार से अपराधियों ने सिलौंजा गांव के पास एक लाख 18 हजार रुपये लूट लये थे. इस सभी मामलों में गिरफ्तार कुख्यात अमरजीत ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उक्त सभी थानों की पुलिस कुख्यात अमरजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुरस्कृत होंगे गुरुआ थानाध्यक्ष व टीम लूटकांड में शामिल कुख्यात अमरजीत को गिरफ्तार करने में महती भूमिका निभाने वाले गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम व उनकी टीम ने बेहतरीन कामकाज किया है. इसके लिए गुुरुआ थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है