अपराधी राजू खान पांच साथियों के साथ गिरफ्तार

नीमचक बथानी थाने की पुलिस ने नटेशर गांव से अपराधी राजू खान को दो राइफल, एक कट्टा, छह गोली और पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. राजू खान ने अपने साथियों के साथ एक शादी में हर्ष फायरिंग की थी और उसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 6:51 PM

खिजरसराय. नीमचक बथानी थाने की पुलिस ने नीमचक बथानी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के नटेशर गांव से अपराधी राजू खान को दो राइफल, एक कट्टा, छह गोली और पांच साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. राजू खान को अपने साथियों के साथ एक शादी में हर्ष फायरिंग करना महंगा पड़ा और उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के लिए राजू की गिरफ्तारी जरूरी हो गयी. नटेशर गांव में मोहम्मद नौशाद के पुत्र मोहम्मद दाऊद की शादी में राजू खान ने समीर खान के द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते-होते पुलिस के पास भी पहुंचा. 29 तारीख की हुई इस शादी के बाद यह वायरल वीडियो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया और वरीय यह पदाधिकारी के द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में गहन रूप से जुट गयी. शुरुआती छानबीन में पता चला कि राजू खान नटेशर गांव में मोहम्मद दिलशाद के घर में सोया हुआ है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की, राजू खान भागने में सफल नहीं हो पाया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया. इसी क्रम में बेडशीट के नीचे से एक लोडेड कट्टा, दो कारतूस, और देसी कट्टा को लोड करने पर उसमें से भी एक गोली और एक चाबी बरामद की गयी. चाबी बरामद होने के बाद पुलिस के शक की सुई दूसरी दिशा की ओर घूम गयी. राजू खान के साथ गिरफ्तार अन्य लोग मोहम्मद दिलशाद, परवेज आलम, मोहम्मद नॉलेज, मोहम्मद अब्दुल्ला नटेशर गांव के ही रहनेवाले हैं. वहीं मोहम्मद आकिब नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मौलाना चक गांव का रहने वाला है. इन सभी को एक साथ कर चाभी के बाबत विस्तृत रूप से पूछताछ की गयी तो उसकी निशानदेही पर मोहम्मद गुरेज के घर में एक संदूक में 0.315 बोर की दो राइफल दो कारतूस और अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस और बरामद हुआ. नीमचक बथानी डीएसपी ने इस घटना क्रम को लेकर किये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अन्य चार आरोपित जिनका नाम इस मामले में सामने आया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version