अपराधियों ने सीएसपी से लूटे पांच लाख
शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर स्थित सगाही बाजार से मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से पांच लाख रुपये लूट लिये व फरार हो गये.
शेरघाटी. शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर स्थित सगाही बाजार से मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से पांच लाख रुपये लूट लिये व फरार हो गये. सीएसपी संचालक दंपती दुर्गावती कुमारी व उनके पति ललन कुमार ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से तीन लाख रुपये निकाल कर आये ही थे. पैसों से भरा बैग अपनी पत्नी को दिया और अपने सीएसपी में जाकर बैठ गये. कुछ ग्राहक निकासी के इंतजार में बैठे थे, जिनका पैसा बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से पत्नी दुर्गावती कुमारी निकासी कर रही थी. पुरुष कस्टमर पैसे की निकासी कर जैसे ही गये. एक युवक सामान्य तौर पर कस्टमर बनकर सीएसपी में आया. उनकी पत्नी ने उससे पूछा बताइए क्या काम है. पूछते ही उसने कमर से रिवॉल्वर निकाल कर कनपटी में सटा दिया और पैसाें से भरा बैग लेकर भागने लगा. उनकी पत्नी ने बैग पकड़ लिया, तभी बदमाश गोली मारने की धमकी देने लगा और धक्का देकर बैग लेकर भाग गया. उन्होंने बताया कि ऐसा महसूस हो रहा है कि बदमाश बैंक से ही पीछा कर रहे थे. इधर घटना की शिकार दुर्गावती कुमारी ने बताया कि सफेद बाइक से तीन बदमाश आये हुए थे. एक ने मुंह ढंक रखा था, जबकि दो बदमाश ऐसे ही थे. एक बदमाश सीएसपी के अंदर घुसा जबकि दूसरा बाहर खड़ा था. वहीं एक बदमाश बाइक के पास खड़ा था. उन्होंने बताया कि सीएसपी के अंदर तीन और महिला कस्टमर थीं. उन्होंने बताया कि पैसे से भरा बैग लेकर बदमाश शेरघाटी की ओर भाग निकले. उनके मोटरसाइकिल में नंबर प्लेट नहीं लगा था. दुर्गावती कुमारी ने बताया कि अकेले होने के कारण बदमाशों ने पैसे से भरा बैग छीन लिया. किसी ने साथ दिया होता, तो शायद हिम्मत मिलती और हम उन्हें बैग ले जाने से रोकने का प्रयास करते. उल्लेखनीय है कि सगाही में पति-पत्नी अलग-अलग पास में ही बैंक ऑफ इंडिया व पंजाब नेशनल बैंक का सीएसपी चलाते हैं. घटना के वक्त संचालिका के पति ललन कुमार बगल के ही सीएसपी में काम कर रहे थे. हल्ला सुनकर जब वह बाहर निकले, तो अपराधियों ने उन्हें भी हथियार दिखाकर शांत रहने को कहा और पैसे लेकर भाग गये. इधर लूट की घटना के बाद संचालिका दुर्गावती कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने बताया कि काफी मेहनत के बाद हम लोग इस कार्य से जुड़े थे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थानाध्यक्ष अजीत कुमार व गुरुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वही अपराधियों की घर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान भी शुरू कर दिया है, जबकि घटना के बाद शेरघाटी पुलिस ने एहतियातन शेरघाटी-चेरकी मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है