Gaya News : घात लगा कर बैठे अपराधियों ने खदेड़ कर मारी गोली

Gaya News : बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़िहारा बिगहा गांव के रहनेवाले जदयू नेता सह उपमुखिया महेश मिश्रा की हत्या के बाद चिरैला पंचायत सहित आसपास के गांवों में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:52 PM

गया/बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़िहारा बिगहा गांव के रहनेवाले जदयू नेता सह उपमुखिया महेश मिश्रा की हत्या के बाद चिरैला पंचायत सहित आसपास के गांवों में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा. उपमुखिया अपने गांव के रहनेवाले जयराम मिश्रा के पिता श्यामवरण मिश्रा के श्राद्ध भोज में गये थे, उन्हीं के बेटे उनकी हत्या में नामजद आरोपित बने हैं. इस बात का लेकर भी गहमागहमी बनी है कि अब किसी कार्यक्रम या समारोह में कोई कैसे जायेगा. जिसके घर में निमंत्रण पर गये, उन्हीं के बेटे पर हत्या का आरोप लग रहा है. भोज से परिजनों के साथ घर लौटने के दौरान गांव में स्थित पानी टंकी के समीप घात लगाये अपराधियों ने खदेड़ कर महेश मिश्रा को पांच गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गयी. इस हत्याकांड के पीछे 2022 में हुए वार्ड सदस्य के चुनाव का विवाद बताया जा रहा है. श्यामवरण मिश्रा के बेटे जयराम मिश्रा भी वार्ड सदस्य का चुनाव लड़े थे. लेकिन, उस चुनाव में जयराम मिश्रा की हार हो गयी थी और काफी बहुमत से महेश मिश्रा की जीत हुई थी. इसी को लेकर जयराम मिश्रा व महेश मिश्रा के बीच रंजिश थी.

एसएसपी ने गठित की विशेष टीम

इस हत्याकांड को एसएसपी आनंद कुमार व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने गंभीरता से लिया है और इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच व नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी विधि-व्यवस्था रविप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है. इस विशेष टीम ने बेलागंज थानाध्यक्ष अरविंद किशोर सहित बेलागंज थाने के दो दारोगा व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. इधर, हत्याकांड को लेकर जदयू नेता के भतीजे के बयान पर बेलागंज थाने में नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बाप-बेटा सहित तीन अरेस्ट, छह और की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद नौ आरोपितों में से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में चुड़िहारा बिगहा गांव के रहनेवाले श्यामवरण मिश्रा के बेटे कामता मिश्रा व पोता सुधीर मिश्रा और राजाराम मिश्रा के बेटे रंधीर मिश्रा शामिल हैं. वहीं, नामजद छह और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही विशेष टीम उस हथियार को बरामद करने में जुटी है, जिससे जदयू नेता की गोली मार कर हत्या हुई थी. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है और हथियार की सप्लाइ कब, कहां व किसके द्वारा की गयी. इस हत्याकांड से जुड़े हर बिंदु पर पुलिस की विशेष टीम गंभीरता से छानबीन कर रही है. साथ ही सवालों की एक लंबी सूची बनायी है, जिनका जवाब जानने को लेकर पुलिस टीम अब भी चुड़िहारा बिगहा गांव में कैंप कर रही है. इस हत्याकांड में जो भी लोग नामजद आरोपित बने हैं, उन सभी को मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकालने में जुटी है.

जयराम मिश्रा व चंचल मिश्रा सहित छह आरोपितों का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास

उपमुखिया हत्याकांड में नामजद जयराम मिश्रा, चंचल मिश्रा, रंधीर मिश्रा, कामता मिश्रा सहित नौ आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है. अबतक पुलिस को जानकारी मिली है कि जयराम मिश्रा के विरुद्ध सिर्फ बेलागंज थाने में पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत बेलागंज थाना कांड संख्या 577/23, मारपीट की धाराओं के तहत बेलागंज थाना कांड संख्या 539/23, बेलागंज थाना कांड संख्या 124/22, बेलागंज थाना कांड संख्या 236/23 व बेलागंज थाना कांड संख्या 776/23 दर्ज है. बेलागंज थाना कांड संख्या 776/23 में जयराम मिश्रा, रंधीर मिश्रा व कामता मिश्रा नामजद आरोपित हैं.

क्या कहते हैं जदयू प्रखंड अध्यक्ष व बेलागंज विधायक

इस संबंध जदयू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि महेश मिश्रा की मेहनत को 2023 में पार्टी ने उन्हें प्रखंड महासचिव के पद पर चुना था. इधर, उनके साथ हुई घटना पर बेलागंज विधायक मनोरमा देवी ने भी शोक प्रकट किया है और सरकार से मिलनेवाले लाभ को हर संभव मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version