फोरलेन बनाते वक्त बाइपास के पास नहीं बनाया क्रॉस ड्रेन, हो रहा जलजमाव

बाइपास फोरलेन का निर्माण के दौरान नीचे से पानी निकालने के लिए बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से क्रॉस ड्रेन नहीं बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 7:32 PM

गया. बाइपास फोरलेन का निर्माण के दौरान नीचे से पानी निकालने के लिए बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से क्रॉस ड्रेन नहीं बनाया गया है. इससे पर्याप्त व अपेक्षित मात्रा में पानी नहीं निकल पा रहा है. पहले के दो ह्यूम पाइप में से एक रोड बनाने के दौरान बंद हो गया है. इसके चलते पानी रुक जा रहा है. उक्त बातें बाइपास के पास जलजमाव की स्थिति को देखने पहुंचे नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को कही. उन्होंने वहां मौजूद बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के कार्यपालक अभियंता को कहा कि अविलंब क्रॉस डेन का निर्माण कराएं. नगर आयुक्त इसके बाद वार्ड नंबर 27 व 28 में जलजमाव की स्थिति को जांचने पहुंचीं. उन्होंने बताया कि दोनों वार्ड से बारिश का पानी कटारी तालाब में पहले से जाता था. अब रेलवे ने तालाब का बंदोबस्ती कर दिया है. इसके बाद ठेकेदार ने तालाब में जाने वाले पानी को रोक दिया है. इसके चलते जलजमाव की स्थिति हो गयी है. नगर आयुक्त ने कहा कि नाला के पानी को तालाब में गिराने की व्यवस्था कराएं. यदि ठेकेदार की ओर से इसे रोका जाता है, तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं. इस मौके पर सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सोनू कुमार, मोनू कुमार, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, मुख्य सफाई निरीक्षक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version