गया-आनंद विहार क्लोन एक्सप्रेस में बढ़ी भीड़, सीटें फुल
गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने गया से आनंद विहार के बीच क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, लेकिन अब इन ट्रेनों में भी वेटिंग शुरू हो गयी है.
गया. गर्मी की छुट्टी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए रेलवे ने गया से आनंद विहार के बीच क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, लेकिन अब इन ट्रेनों में भी वेटिंग टिकट शुरू हो गयी है. रेलयात्रियों को क्लोन स्पेशल ट्रेन में भी अब आसानी से टिकट नहीं मिल पा रहा है. कन्फर्म टिकट खरीदने के लिए रेलयात्रियों द्वारा सुबह से ही रिजर्वेशन काउंटर लाइन लगे रहते हैं. इसके बाद भी यात्रियों को निराश होकर घर लौटना पड़ता है. यात्रियों का कहना है कि महाबोधि एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जाते हैं, तो भीड़ को नियंत्रण किया जा सकता है. गर्मी की छुट्टी में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए गया जंक्शन से क्लोन ट्रेनें चलायी जा रही हैं. सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व डिमांड को देखते हुए ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व कानपुर होते हुए आनंद विहार जायेगी. वहीं पटना से दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व गोविंदपुरी स्टेशन होते हुए आनंद विहार पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 30 जून तक प्रतिदिन गया जंक्शन से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल एक जुलाई तक प्रतिदिन आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन व कानपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है