गया न्यूज : आरपीएफ की टीम श्रद्धालुओं को ट्रेन में बढ़ाने में कर रही मदद
गया.
महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ गया जंक्शन पर उमड़ रही है. सोमवार को यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व रेल पुलिस ने श्रद्धालुओं को ट्रेनों की सीट पर बैठाने में मदद की. यात्रियों व तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए वाणिज्य विभाग की टीम व टिकट चेकिंग के अधिकारियों और कर्मियों की टीम को भी तैनात किया गया है. भीड़ के बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए प्लेटफार्मों पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी गयी है. कर्मियों को पूरी तरह से सतर्क व चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने आरपीएफ की मेरी सहेली की टीम के साथ-साथ अन्य जवानों को तैनात रहने का निर्देश दिया है. अगर, सुरक्षा में कोई चूक हुई, तो संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ जवानों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं, महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में भी स्पेशल जवानों की तैनाती की गयी है. गया रेलवे स्टेशन से शाम को गया से डीडीयू जाने वाली ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों में सवार होकर प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालु प्लेटफाॅर्म पर जमे रहे. टिकट बुकिंग काउंटर पर भी भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है