लू की चपेट में आने से गया जंक्शन पर सीआरपीएफ जवान की मौत

गया जंक्शन पर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन से आये एक सीआरपीएफ के जवान की गर्मी और लू की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं दूसरा जवान को मगध मेडिकल में भर्ती की गयी है. मृतक जवान की पहचान यूपी के कन्नौज जिले के कुंवरपुर निवासी 50 वर्षीय शिवपाल सिंह के रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 7:35 PM

गया. गया जंक्शन पर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन से आये एक सीआरपीएफ के जवान की गर्मी और लू की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं दूसरा जवान को मगध मेडिकल में भर्ती की गयी है. मृतक जवान की पहचान यूपी के कन्नौज जिले के कुंवरपुर निवासी 50 वर्षीय शिवपाल सिंह के रूप में की गयी. उक्त जवान 159 बटालियन का था. वहीं अस्पताल में भर्ती रवींद्र कुमार है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से खड़गपुर से सांबा रेलवे स्टेशन जा रहे थे. उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन गया जंक्शन पर 12:41 बजे पर पहुंची. दोपहर 1:45 बजे खुलवाया गया. इसी दौरान पता चला कि एक जवान ट्रेन में नहीं चढ़ा है. वह नीचे कोल्ड ड्रिंक्स लाने के लिए ट्रेन से उतरा था, आने के क्रम में गर्मी और लू की चपेट में आने से गिरकर मौत हो गयी. इसके बाद गया स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार ने तत्काल रेलवे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौम्या को दी. सूचना मिलते ही डॉ सौम्या अपनी मेडिकल टीम के साथ गया जंक्शन पहुंचकर मूर्छित पड़े सीआरपीएफ जवान की जांच की. जांच के दौरान में पता चला कि मौत हो गयी है. वहीं दूसरा जवान को मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दिया. वहीं, सूचना मिलते ही गया जंक्शन पर गया के सीआरपीएफ कैंप के डिप्टी कमांडेड पहुंचकर घटना की जांच की. इसके बाद घटना की सूचना उनके परिवार वालों को दी गयी. इस घटना को लेकर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन करीब दो घंटा खड़ी रखी गयी. इसके बाद ट्रेन का परिचालन कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version