26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समूह बना कर अरहर की खेती करेंगे, तो होगा फायदा

गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ )के सौजन्य से आयोजित दलहन विकास कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ.

मानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में शुक्रवार को नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ )के सौजन्य से आयोजित दलहन विकास कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यशाला में अरहर बीज एवं किट कुछ किसानों को नहीं मिलने पर हंगामा हुआ और नाराजगी जतायी. कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह व कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज कुमार राय, केवीके आमस केंद्र प्रधान वैज्ञानिक एसबी सिंह व एनसीसीएफ पटना स्टेट हेड राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला को संबंधित करते हुए मुख्य अतिथि डीएओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि दलहनी फसलों से प्रचुर मात्रा में प्रोटीन मिलता है. इसके साथ अरहर की खेती करने पर कम लागत एवं कम वर्षा (सिंचाई) से खेती कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर किसान समूह बनकर अरहर की खेती करें, तो उत्पादन क्षमता बढ़ जायेगी और उसका मूल्य अधिक मिलेगा. एनसीसीएफ आपका अरहर खरीद कर बीज के रूप में बाजार में भेज देगा. बाजार से अधिक मूल्य भी प्राप्त हो जायेगा. इधर डीएओ ने बताया कि बदलते मौसम के अनुकूल किसानों को खेती करनी होगी. उन्होंने जिले में 10 हजार हेक्टेयर में मक्का, अरहर के साथ मोटे अनाज उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इधर, केवीके प्रधान वैज्ञानिक इंजीनियर मनोज ने बताया कि अरहर दाल सबसे अधिक कीमत पर बाजार में मिलती है. किसान उत्पादन कर दाल भी बनाकर बेच सकते हैं. केवीके आमस केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एसबी सिंह ने बताया कि एनसीसीएफ दो किलोग्राम अरहर बीज मुफ्त में वितरण कर रहा है और बीज को अपने खेती में लगाकर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं.अरहर प्रभेद राजेंद्र टू उन्नत प्रभेद है. इसकी उपज क्षमता 20 से 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इसके उत्पादन पर 240 से 275 दिन समय लगता है. इसे गया, मुंगेर, बांका, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा जिलों में अच्छी पैदावार के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. अरहर बीज की मुफ्त में वितरण की जानकारी पाते ही 600 से अधिक विभिन्न प्रखंडों के किसान केवीके में आ गये. एनसीसीएफ की तरफ से 400 बीज पैकेट का वितरण का टारगेट रखा था. अधिकतर लोग बीज नहीं मिलने पर नाराज दिखे. कुछ किसानों ने हल्ला हंगामा किया. कार्यक्रम में केवीके वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार, एनसीसीएफ के एडिशनल मैनेजर मृत्युंजय कुमार,मनीषा कुमारी, प्रगति किसान आशीष कुमार, भाई गुलाब यादव, वीरेंद्र सिंह, शिव प्रसाद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें