एएनएमएमसीएच में हीट वेव के मरीजों के लिए फिलहाल 48 बेड रिजर्व
हीट वेव के अंदेशे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निबटने की तैयारी की गयी है. एएनएमएमसीएच में इसके मरीजों के लिए बेड आरक्षित किये गये हैं. अधीक्षक ने दावा किया कि अस्पताल में हर स्तर पर हीट वेव से निबटने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गया. हीट वेव के अंदेशे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निबटने की तैयारी की गयी है. पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल के साथ एएनएमएमसीएच में इसके मरीजों के लिए बेड आरक्षित किये गये हैं. मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री रहा. इसके आगे जाने पर हीटवेव की चपेट में लोगों के आने की आशंका व्यक्त की जा रही है. एएमएमएमसीएच के अधीक्षक ने दावा किया कि अस्पताल में हर स्तर पर हीटवेव से निबटने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अस्पताल के फेब्रिकेटेड वार्ड में इसके मरीजों के लिए बेड को सुरक्षित किया गया है. फिलहाल 40 बेड बड़ों के लिए व आठ बेड बच्चों के लिए रखे गये हैं. हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अस्पताल को 100 बेड सुरक्षित रखने को कहा गया है. पहले से यहां सर्जरी वार्ड की हालत जर्जर होने के बाद 48 बेड पर सर्जरी के मरीज को रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सर्जरी के हेड डॉ एके झा सुमन अवकाश पर रहने के कारण उनसे यहां से मरीज अन्यत्र जगह पर शिफ्ट करने की बात नही हो सकी है. उन्होंने बताया कि अब तक एक भी हीट वेव का मरीज भर्ती नहीं हुआ है. यहां पर हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की ड्यूटी के साथ दवा का इंतजाम किया गया है. किसी को यहां कोई परेशानी नहीं होगी. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी फेब्रिकेटेड वार्ड में कैंसर पीड़ितों को भी बेड उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बाद 48 बेड में सर्जरी वार्ड चलाया जा रहा है. सर्जरी वार्ड की पुरानी बिल्डिंग का छत गिरने के कारण कई मरीज अब तक घायल हो गये थे. इसके बाद ही इस वार्ड को यहां पर शिफ्ट किया गया था. परेशानी यह है कि यहां से सर्जरी वार्ड को शिफ्ट कर अन्यत्र जगह पर ले जाने की व्यवस्था ही नहीं बन पा रही है. यहां पर कई मेजर ऑपरेशन के बाद मरीज भर्ती हैं. इसके चलते मरीज को किसी भी जगह नहीं रखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है