Loading election data...

सीयूएसबी को इसरो से मिला अनुदान

बिहार में बाढ़ जोखिम मूल्यांकन व प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मिली सहायता

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:51 PM

सीयूएसबी को इसरो से मिला अनुदान फोटो- गया बोधगया 212- प्रो प्रफुल्ल सिंह, फोटो- गया बोधगया 213- बिहार में बाढ़ जोखिम मूल्यांकन व प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मिली सहायता वरीय संवाददाता, गया सीयूएसबी के भूविज्ञान विभाग को अंतरिक्ष आधारित आपदा प्रबंधन में राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बिहार के बाढ़ जोखिम मूल्यांकन और प्रबंधन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से अनुदान प्रदान किया गया है. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी के भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो प्रफुल्ल सिंह को बाढ़ जोखिम मूल्यांकन में पृथ्वी अवलोकन प्रौद्योगिकी पर इसरो के अंतरिक्ष आधारित आपदा प्रबंधन सहायता कार्यक्रम में क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए वित्तीय सहायता मिली है. इसरो ने यह अनुदान भारत के विशेष संदर्भ में आपदा प्रबंधन एवं आत्मनिर्भर भारत का समर्थन करने के लिए लचीलेपन को मजबूत करने और बिहार में आपदा जोखिम में कमी लाने के उद्देश्य से दिया है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने महत्वपूर्ण विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इसरो से अनुदान प्राप्त होने पर प्रो प्रफुल्ल सिंह व पूरे विभाग को बधाई दी है. विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो प्रफुल्ल सिंह ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में हर साल लगभग एक अरब लोग प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से पीड़ित होते हैं. तीव्र जनसंख्या वृद्धि, अभूतपूर्व विकास, चरम जलवायु घटनाओं के साथ-साथ जटिल भू-पर्यावरणीय सेटिंग्स आपदाओं के बढ़ते प्रभाव में योगदान करती हैं. प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति और प्रभाव दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसीलिए आपदाओं के प्रभाव को कम करने या कम करने के लिए सामाजिक प्रतिक्रिया के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और उपयुक्त प्रशासनिक उपायों, दोनों का उपयोग करने की तत्काल आवश्यकता है. आपदा प्रबंधन के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में क्षमता निर्माण को टिकाऊ और प्रभावी आपदा प्रबंधन के एक प्रमुख तत्व के रूप में चिह्नित किया गया है. हालांकि, हितधारकों की विविध पृष्ठभूमि और विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निबटने को देखते हुए यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है. आपदा प्रबंधन का मुद्दा विकास, सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों, जलवायु परिवर्तन परिदृश्यों के अनुकूलन आदि से संबंधित गतिविधियों से जुड़ा हुआ है, जो काफी चुनौतीपूर्ण है. इसरो का आपदा प्रबंधन सहायता कार्यक्रम (इसरो-डीएमएसपी) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान की एक पहल है, संगठन (इसरो) जो आपदा प्रबंधन के लिए उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है. कार्यक्रम आपदा प्रभाव को कम करने में सहायक यह कार्यक्रम, प्रतिक्रिया व पुनर्प्राप्ति समेत आपदा प्रबंधन के विभिन्न चरणों का समर्थन करने के लिए पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों, डेटा विश्लेषण तकनीकों और जमीन-आधारित जानकारी को एकीकृत करता है. यह कार्यक्रम भारत और पड़ोसी देशों में आपदा प्रबंधन प्रयासों का समर्थन करने, लचीलापन बढ़ाने और आपदाओं के प्रभाव को कम करने में सहायक रहा है. प्रोफेसर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों, वैज्ञानिकों, सरकारी अधिकारियों, अनुसंधान संस्थानों, स्मार्ट सिटी सेल, प्रशासकों, पेशेवर इंजीनियरों व युवा शोधकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version