Loading election data...

सीयूएसबी के छात्रों ने एनजीओ का भ्रमण कर देखी कार्यप्रणाली

सीयूएसबी के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के एमएसडब्ल्यू छात्रों ने एक दिवसीय अवलोकन फील्ड वर्क के तहत गया के कुजापी में स्थित मगध महिला सशक्तीकरण परिषद (सीओएमडब्ल्यूइ) नामक गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:57 PM

गया. सीयूएसबी के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के एमएसडब्ल्यू छात्रों ने एक दिवसीय अवलोकन फील्ड वर्क के तहत गया के कुजापी में स्थित मगध महिला सशक्तीकरण परिषद (सीओएमडब्ल्यूइ) नामक गैर सरकारी संस्थान (एनजीओ) का दौरा किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सिर आलम ने बताया कि एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के साथ समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा व अन्य संकाय सदस्य प्रो अनिल कुमार सिंह झा, डॉ जितेंद्र राम, डॉ प्रिय रंजन, डॉ हरेश नारायण पांडे, डॉ पारिजात प्रधान व डॉ आदित्य मोहंती भी भ्रमण में शामिल थे. समाजशास्त्र अध्ययन विभाग के प्रमुख प्रो एम विजय कुमार शर्मा ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक कार्य के विभिन्न आयामों से अवगत कराना और उन्हें जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रेरित करना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version