23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूएसबी के छात्र स्कूल में होने वाली गतिविधियों में लेंगे हिस्सा

सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग के बीएससी-बीएड व बीए-बीएड के सातवें सेमेस्टर व एमएड के तृतीय सेमेस्टर के भावी शिक्षकों का शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय यमुने का भ्रमण किया.

गया. सीयूएसबी के शिक्षक शिक्षा विभाग के बीएससी-बीएड व बीए-बीएड के सातवें सेमेस्टर व एमएड के तृतीय सेमेस्टर के भावी शिक्षकों का शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय यमुने का भ्रमण किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने विभाग के मेंटर टीचर डॉ किशोर कुमार के नेतृत्व में शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया. मेंटर डॉ किशोर कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कूलों में होने वाले शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर ओरिएंट किया गया, जिसमें सीजीआइ सदस्यों व प्रो रविकांत ने विद्यार्थियों को इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि स्कूल में ये भावी शिक्षक अब लगभग आठ सप्ताह तक शिक्षण प्रशिक्षण से संबंधित कौशलों को अर्जित करेंगे. स्कूलों में शिक्षण के साथ-साथ ये भावी शिक्षक स्कूल में होने वाली अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भी भाग लेंगे. भावी शिक्षकों ने बताया कि अभी तक उन्होंने शिक्षण व अधिगम से संबंधित बातें केवल थ्योरी में पढ़ी थी. अब उन अवधारणाओं को वास्तविक रूप से स्कूल के प्रांगण में सच होता देख रहे हैं. यह सब बातें वास्तव में हमें प्रफुल्लित करती हैं, पर साथ ही एक शिक्षक से संबंधित विभिन्न उत्तरदायित्वों और नियमों से भी बांध देती है तथा शिक्षण और अधिगम में कुछ नया करने के लिए अभिप्रेरित भी करती है. शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षा विभाग के बीएससी बीएड व बीए बीएड के सातवें सेमेस्टर व एमएड के भावी शिक्षकों में आयुष कुमार, सुजाता सलोनी, सुप्रिया कुमारी, अंजली कुमारी, आकाश कुमार, अभिषेक कुमार, राजा कुमार, ऋतिक कुमार, मृदुल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, शिवम सिन्हा, दीपराज आर्या, रविकांत शर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार, पम्मी साहू आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें