Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड का नया-नया हथकंडा, इस जंजाल से बचने के लिए क्या कहते हैं बैंक के एक्सपर्ट
Cyber Fraud: साइबर फ्रॉड का नया-नया हथकंडा अपनाया जा रहा है, इस जंजाल से बचने के लिए जागरुकता ही बड़ा हथियार है. आइए जानते है एक्सपर्ट की राय
Cyber Fraud: गया में साइबर अपराध पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. डिजिटल अरेस्ट सहित अन्य प्रकार के हथकंडे लगातार साइबर गिरोह अपना रहे हैं. केंद्र से राज्य सरकार तक साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद प्रतिदिन साइबर गिरोह लोगों को शिकार बना रहा. इससे बचने का बस एक ही उपाय है कि हमसभी हमेशा सतर्क व सचेत रहें. यहां तक कि पढ़े-लिखे और जागरूक लोग भी साइबर अपराधियों के चकमे में आ जाते हैं. इससे उनके जीवन भर की मोटी कमाई पलक झपकते गायब हो जाती है. ऐसी घटनाओं पर ही अंकुश लगाने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात खबर ने साइबर अपराध के खिलाफ एक जनआंदोलन शुरू किया है. मंगलवार को शहरी इलाके में एकावनपुर मुहल्ले में स्थित एसएन प्रसाद फॉर्मेसी कॉलेज के कार्यालय में एक जागरुकता बैठक की. इसमें डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार मोनू, बीएससी नर्सिंग की स्टूडेंट सुप्रिया कुमारी, नर्सिंग स्टाफ रागिनी कुमारी, जीएनएम स्टूडेंट नरेंद्र कुमार, बीएड स्टूडेंट लौलेश कुमार, जीएनएम स्टूडेंट टुनटुन दांगी सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और साइबर अपराध की घटनाओं से बचने को लेकर अपने-अपने विचार शेयर किये.
लोगों की राय
- ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरुकता की आवश्यकता है. प्रतिदिन मोबाइल फोन पर आनेवाले फर्जी ऐप को इंस्टॉल करने से बचना होगा. किसी भी नोटिफिकेशन को तहकीकात किये बिना एक्सेप्ट नहीं करें. – कुंदन कुमार, छात्र गया कॉलेज
- साइबर गिरोह तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कभी नौकरी देने के नाम पर फोन कर रहे, तो कभी किसान सम्मान योजना में लाभ दिलाने के नाम पर. खुद को हमेशा जागरूक रखना होगा. – शशिरंजन कुमार, शिक्षक मध्य विद्यालय रामपुर
- जब भी किसी प्रकार की सरकारी योजना से संबंधित लाभुकों को सर्वे व अन्य प्रकार की प्रक्रिया शुरू की जाती है, तब-तब साइबर गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. अभी पीएम आवास योजना को लेकर लगातार फोन आ रहे हैं. – मनीष कुमार, छात्र नेता
- छठ के समय मेरे पिता को किसी ने फोन किया कि आपके बेटे को गिरफ्तार किया जा रहा है. जल्दी से फोन पर पैसा भेजिए तो छोड़ देंगे. ऐसी-ऐसी घटनाओं से हमें बच के रहना होगा. -पूनम कुमारी, महिला सिपाही
- एक व्यक्ति ने फोन किया कि आपको लॉटरी में आपका मोबाइल फोन नंबर चयन किया किया गया और स्कॉर्पियो निकला है. जल्दी से रजिस्ट्रेशन फीस 6500 रुपये भेजिए. ऐसे फोन कॉल पर हर सतर्क रहने की जरूरत है. – आकाश दयाल, युवा डायरेक्टर
- अनजान कॉल के प्रति काफी सतर्क रहती हूं. कोशिश करती हूं कि उन मोबाइल फोन नंबर से आये कॉल को ही रिसीव करूं, जिसका नंबर मेरे मोबाइल फोन में सेव है. – संगीता कुमारी, इंजीनियर
- साइबर क्राइम के प्रति विशेष रूप से महिलाओं को भी सचेत रहने की जरूरत है. तकनीकी जानकारी के अभाव में गृहणियां काफी चपेट में आ जाती हैं. फ्राड कॉल या किसी प्रकार की घटना हो तो तुरंत सलाह लेना चाहिए. – रूपा देवी, गृहिणी
- फार्मेसी इंस्टीट्यूट से कई वर्षों से जुड़ा हूं. अपने एसएन प्रसाद फार्मेसी इंस्टीट्यूट में नामांकन लेनेवाले हर स्टूडेंट को साइबर अपराध से बचने से संबंधित टिप्स देते रहता हूं. – नीरज कुमार, डायरेक्टर एसएन प्रसाद फॉर्मेसी इंस्टीट्यूट
- सोशल मीडिया अब एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिससे अब कोई भी अछूता नहीं है. जरूरत है कि हमेशा मोबाइल फोन पर आनेवाले कॉल, लिंक व ऐप के प्रति सावधान रहें. – अमर राज, ऑडियोलॉजिस्ट
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पीएनबी के वरीय प्रबंधक मंटू शर्मा ने कहा कि एक बैंकर होने के नाते हर दिन ऐसी शिकायतों का सामना करता हूं. ऐसे में लोगों को जागरूक करते हुए कहना चाहता हूं कि आपके अंदर कोई भय, लोभ या बड़ा बनने की लालसा होती है, जो साइबर अपराधियों को मदद करती है. वे काल्पनिक बातें करके आपका धन लूट लेते हैं. आप बेखौफ मोबाइल यूज करें पर अपना कोई डिटेल उनसे शेयर नहीं करें और न ही बिना कारण के भय पैदा होने दें. जैसे बिजली काटना, सीबीआई का डर होना या मोबाइल नंबर ब्लॉक हो जाना, इनकम टैक्स का छपा पड़ना आदि. सरकार का सिस्टम अभी उतना विकसित नहीं है कि वह हर प्रकार के साइबर अपराध की रोकथाम कर ले. हालांकि, अनेकों मामलों में सफलता मिली है. हमलोग हरसंभव लोगों की मदद करते हैं और साथ ही उनसे आग्रह करते हैं कि अनावश्यक फोन न घुमाया करें और विभिन्न तरह के ऐप में रुचि न दिखाएं. जिसके बारे में उनकी कोई जानकारी न हो. जाने पहचाने लोगों का ही कॉल उठायें. अपना पिन गुप्त रखें, परिवार में भी न बतायें. बच्चों के हाथ में फोन न दें. कभी-कभी ऑनलाइन खरीददारी भी जी का जंजाल बन जाती है अर्थात स्वयं को जागरूक रखना ही सबसे बड़ा बचाव है.