घर में घुसकर की मारपीट व लूटपाट

Dabango dwara,ghar mai ghushkar marpit kar kiya lutpat.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 6:06 PM

फोटो-घायल प्रतिनिधि, डोभी डोभी थाना क्षेत्र के मणिपर गांव में दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट समेत लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़ित पानो कुमारी ने डोभी थाने में आवेदन देकर बताया कि रविवार की देर रात गांव के दबंग दशरथ भुइयां के साथ 10-12 की संख्या में रहे हथियार व लाठी डंडे से लैस व्यक्ति दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गये और हमारे साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. मैंने हल्ला किया, तो परिवार के सदस्य जाग गये और दशरथ मांझी का विरोध करने लगे. इस पर दशरथ मांझी के साथ आये सभी लोगों ने सास, ससुर, देवर तथा ननद के साथ मारपीट की. वह कहने लगा ट्रैक्टर के डाल्ले के लिए जो एक लाख रुपये रखा है, वह कहां है. रुपये लाकर दो, नहीं तो सभी को जान मार देंगे. इसी बीच हल्ला सुनकर पड़ोसी सेवक मांझी हमारे घर आये, तो उसे भी मारपीट कर बंधक बनाकर आंगन में बैठा दिया. उसके बाद राजेंद्र मांझी, अजय मांझी, संजय मांझी पिता दशरथ मांझी, दीपक कुमार तथा राजू मांझी कमरे में घुसकर एक लाख रुपये, जेवरात व मोबाइल भी ले लिये. उसके बाद हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसमें सभी लोग घायल हो गये. इसी बीच सूचना पर 112 की टीम पहुंची. लेकिन, सभी लोग भाग गये. 112 की टीम ने सभी घायलों राहुल कुमार, रोहित कुमार तथा सुरेश मांझी को अपने वाहन में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. इसे लेकर सोमवार को भाकपा माले की एक टीम जांच के लिए पहुंची, जिसमें रामलखन प्रसाद, चिंता देवी, देवानद मंडल, प्रो देवी तथा शीला वर्मा मणिपुर शामिल रहे. इस घटना पर दुख व्यक्त किया. प्रशासन से मांग की कि जल्द दोषी को गिरफ्तार किया जाये. डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि ये मामला जमनी विवाद का है. दोनों पक्ष के लोगो ने मारपीट को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version