Bihar News: गया में दंपती को बंधक बना डकैतों ने मचाया तांडव, लूटे 1.60 लाख रुपए नकद और लाखों के जेवरात

गया में एक दंपति मेला देखने गया हुआ था, देर रात जब वो वापस घर लौटे तो पहले से इंतजार कर रहे डैकतों ने उन्हें बंधी बना लिया और घर में लूटपाट की.

By Anand Shekhar | August 19, 2024 9:07 PM

Bihar News: गया के रोशनगंज थाना क्षेत्र के दीवान बिगहा गांव के रहने वाले रामलखन चौधरी के घर से रविवार की रात हथियारों से लैस डकैतों ने एक लाख 60 हजार रुपये नकदी सहित लाखों रुपये के जेवरात व बर्तन लूट लिये. इस मामले में पीड़ित रामलखन चौधरी ने रोशनगंज थाने में डकैतों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

एक-एक सामान की जानकारी लेकर की लूटपाट

इस मामले में पीड़ित रामलखन चौधरी की पत्नी नीलम कुमारी ने बताया कि उनके पति पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं. वह रक्षाबंधन को लेकर घर पर आये हुए थे. इसी बीच रविवार को मेला देखने बांकेधाम चले गये थे. वे जब रात के साढ़े 11 बजे लौट कर दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश कर रहे थे, तो इस समय पहले से घात लगाये बैठे एक दर्जन डकैत घर में जबरन घुस गये और उनके पति के हाथ व पैर को एक साड़ी से बांध दिया. उसे व बच्चे को एक स्थान पर बैठाकर हथियार का भय दिखा घर में लूटपाट करने लगे. घर में रखे एक-एक सामान की जानकारी हम सभी परिवार से डरा धमका कर लेते रहे.

1.60 लाख रुपए नकद और जेवर की चोरी

नीलम कुमारी ने बताया कि डकैतों ने घर से एक लाख 60 हजार नकदी, 35 किलोग्राम तांबा फूल एवं पीतल के बर्तन के अलावे एक सोने की अंगूठी, तीन नाक के बेसर, चार पीस कान की बाली, पांच चांदी की राखी, चार टॉप्स, दो पायल, एक मंगलसूत्र समेत इनवर्टर, टीवी, मोबाइल, एलआइसी एवं बैंक के कागजात लूट लिये. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक सभी डकैत तांडव मचाते रहे और भाग निकले.

ये भी पढ़ें: Bihar News: मना करने के बावजूद पत्नी चली गई मायके, गुस्से में पति ने कर ली खुदकुशी

नहीं पहुंची डायल 112 की पुलिस

पीड़िता ने बताया कि डकैतों के भाग जाने के बाद डायल 112 की पुलिस को फोन किया, तो आने का आश्वासन देते रहे. लेकिन, सोमवार की सुबह तक घर पर नहीं पहुंचे. इधर, सोमवार की सुबह रोशनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि चोरी के मामले में पीड़ित गृहस्वामी ने चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले की जांच की जा रही है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version