डीएम ने किया बाबा बैजूधाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्रसिद्ध धर्मस्थल बाबा बैजूधाम में सोमवार को श्रावणी मेले का उद्घाटन डीएम डाॅ त्यागराजन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने बाबा बैजूधाम मंदिर में पूजा-पाठ भी किया. मंदिर प्रबंधन समिति ने बुके देकर डीएम समेत सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया. श्रावणी मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बाबा बैजूधाम का गौरवशाली इतिहास झारखंड के देवघर की तर्ज पर है. इसीलिए, यहां आने के लिए गुरुआ-दरियापुर सड़क का चौड़ीकरण कराना हमारी प्राथमिकता है. इसके बाद हमलोग उसेवा गांव के खेल मैदान को स्टेडियम बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे. उन्होंने बैजूधाम के समुचित विकास कराने की बात कही. मौके पर बीडीओ पूजा गहलौत, सीओ अतहर जमील, जदयू नेता अनिल पटेल, मगध दूध संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मुखिया अनिल सिह, संयोजक गिरजा शर्मा, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार, अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता कुशल कुमार, भाजपा नेता नंदकिशोर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष कविंद्र कुमार, सचिव विनय यादव, हीरालाल यादव, डाॅ राजेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है