क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर डीएवी सीनियर सेमिफाइनल में

गया न्यूज : जिला फुटबॉल लीग

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:47 PM

गया न्यूज : जिला फुटबॉल लीग

गया़

जिला फुटबॉल लीग का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भदेजा नेशनल क्लब और डीएवी सीनियर के बीच खेला गया. मैच के 12वें मिनट पर डीएवी सीनियर के खिलाड़ी मुजम्मिल खान के क्रॉस पास पर सत्यम कुमार ने गोल बनाया. एक गोल से बिछड़ने के बाद भदेजा नेशनल क्लब के खिलाड़ियों ने आक्रमण को तेज किया. टीम के खिलाड़ी मो साहब, मो अकबर, इंजमाम-उल-हक मैच में बराबरी करने का प्रयास किया, परंतु डीएवी सीनियर के गोलकीपर विशाल कुमार ने अपनी टीम के लिए कई अच्छे बचाव किये. मैच के 28वें मिनट पर डीएवी सीनियर के खिलाड़ी मनसुख कुमार ने दूसरा गोलकर डीएवी सीनियर को हाफ टाइम के पहले दो गोल से आगे कर दिया. मध्यांतर तक यही स्कोर बना रहा, जबकि भदेजा नेशनल क्लब को दूसरे हाफ के खेल में कई अच्छे मौके मिले, परंतु गोल करने में सफलता नहीं मिली. मैच के 48वें मिनट पर दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में किसी बात को लेकर उलझ गये. निर्णायक कैलाश प्रसाद ने मैच को वहीं पर रोक कर समाप्ति की घोषणा कर दी. अपनी रिपोर्ट जिला फुटबॉल कमेटी को जमा की. मैच के निर्णायक कैलाश प्रसाद, मो परवेज, शमीम अहमद व रवि कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version