कुएं से पति-पत्नी का शव बरामद

गया न्यूज : आमस टोला मठ की घटना, जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 10:50 PM

गया न्यूज : आमस टोला मठ की घटना, जांच में जुटे पुलिस पदाधिकारी

आमस़

स्थानीय थाना क्षेत्र में आमस टोला मठ से सोमवार को एक कुएं से पति-पत्नी की लाश बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान मठ निवासी योगेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार और बहू 18 वर्षीय प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. आमस के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि शव बरामद होने के बाद शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र कुमार और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं. बताया जाता है कि रात में पति-पत्नी खाना खाकर कमरे में सोने चले गये थे. सुबह जब देर तक बाहर नहीं निकले, तो घर के लोग कमरे में गये. मगर, वहां दोनों नहीं थे. इसके बाद घर के लोगों को चिंता हुई और पुलिस को किसी माध्यम से सूचना देने के साथ ढूंढना भी शुरू किया. इसी बीच घर के समीप स्थित कुएं के पास मोबाइल व चप्पल देख कर लोगों को शक हुआ और स्थानीय लोगों ने पानी भरे कुएं में ढूंढना शुरू किया. काफी देर के बाद पति-पत्नी की लाश को कुएं से बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया.

दो माह पूर्व हुई थी शादी

ग्रामीणों का कहना है कि करीब दो माह पूर्व ही जुलाई के महीने में मिथिलेश का झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के डाहा गांव में प्रियंका कुमारी से शादी हुई थी. पति-पत्नी की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में आत्महत्या व हत्या दोनों तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि जिस कुएं से लाश बरामद हुई है, उस कुएं के ऊपर सीमेंटेड बिजली का खंभा रखा हुआ है और कुएं का मुंह काफी कम खुला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version