कुएं से विवाहिता व बच्ची का शव बरामद

हत्या की आशंका को लेकर साले ने बहनोई पर लगाया आरोप

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:39 PM

हत्या की आशंका को लेकर साले ने बहनोई पर लगाया आरोप

बाराचट्टी. सिंधुगढ़ थाने की पुलिस ने जरलाही गांव से सोमवार को मां-बेटी का शव बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जरलाही गांव के एक कुएं में मां-बेटी का शव पड़ा है. उसे ग्रामीणों ने कुएं से निकाल कर रखा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि कुएं में शव होने की सूचना के बाद उसे निकाला गया. मृतक की पहचान सविता कुमारी उर्फ टुन्नी और उसकी चार वर्षीय बेटी चुटकु के रूप में हुई है. सविता का मायके फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिमर पिपरा गांव में है. इस मामले में मृतका के भाई ने बताया कि सविता की शादी 2018 में राहुल कुमार से हुई थी. राहुल कुमार बहन के साथ मारपीट किया करता था. इस कारण कई बार पंचायती भी करायी गयी. लेकिन, इस मामले का समाधान नहीं हो पाया. अक्सर बहनोई उनकी बहन सविता को मार देने की बात कहता था. इसी क्रम में बहन और भगिनी को मार कर कुएं में फेंक दिया गया. कुआं राहुल के घर के पीछे है. उसने बताया कि उसके बहनोई राहुल ने ही सूचना दी थी कि कुएं में उसकी बहन व भगिनी का शव गिरा पड़ा है. इस घटना के बाद सारे लोग फरार हो गये हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड की टीम बुलायी गयी है. इस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version