मानपुर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव

मानपुर में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 11:23 PM

मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेखाबिगहा के बधार में बुधवार की सुबह पेड़ से लटका अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है. आनन-फानन में शव को परिवार के सदस्य ने कब्जे में कर लिया. मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिनेश चौधरी के रूप में हुई है. ग्रामीण से मिली जानकारी अनुसार, दिनेश चौधरी मंगलवार की शाम से ही घर से बाहर निकाला था. इसके बाद वापस घर नहीं लौटा. इधर, परिजन ने बताया कि वह तार पेड़ से ताड़ी (नीरा) निकाले का काम भी करता था. घटना के संबंध में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि उसने नीम के पेड़ पर आत्महत्या कर ली है. इधर, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक का शव ताड़ के पेड़ पर लटका मिला था. लेकिन, पुलिस का कथन है कि परिवार के सदस्य उसका पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version