16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya Crime: गया में नहर के पास मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप, छानबीन में जुटी पुलिस

Gaya Crime: गया जिले के लकड़देव नहर के पास झाड़ियों में एक शव मिला है. गांवों वालों के मुताबिक युवक की पहले हत्या की गई और बाद में उसे फेंका गया.

Gaya Crime: गया जिले के शेरघाटी और डोभी थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लकड़देव नहर के पास झाड़ियों में गुरुवार को एक शव के देखे जाने की सूचना पर आसपास के इलाके में गहमागहमी का माहौल कायम हो गया. घटना की जानकारी पाते ही शेरघाटी डीएसपी सह आइपीएस शैलेंद्र सिंह, शेरघाटी व डोभी थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की गंभीरता से छानबीन की.

क्या बोले स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो किसी ने हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया हो. इधर, इस घटना को लेकर एसएसपी आनंद कुमार ने उच्चस्तरीय जांच को लेकर एएसपी को निर्देश दिया है. साथ ही एसएफएल व डॉग स्क्वाड बुला कर छानबीन कराने को कहा है. काफी देर तक छानबीन करने के बाद डोभी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

हर बिंदु पर हो रही जांच

एसएसपी ने बताया है कि शेरघाटी थाने को सूचना मिली कि सिंहपोखर गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पाया गया है. शेरघाटी थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल को संरक्षित किया.

वहीं, शेरघाटी एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया है. साथ ही डॉग स्क्वाड, एफएसएल व तकनीकी टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए बुलाया गया है. एसएसपी ने बताया है कि उक्त टीम के द्वारा इस कांड में संभावित सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है तथा शव की पहचान के लिए तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की जा रही है. जल्द ही इस मामले का सफल उद्भेदन कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: ऐसे एक भी उम्मीदवार को टिकट नहीं देंगे तेजस्वी यादव, RJD का बड़ा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें