Loading election data...

सुज्जी गांव में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या, हो रही जांच

डुमरिया थाना क्षेत्र की पनकारा पंचायत स्थित सुज्जी गांव में बगीचे में पेड की रस्सी के फंदा में लटका एक युवक का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 6:46 PM

डुमरिया. डुमरिया थाना क्षेत्र की पनकारा पंचायत स्थित सुज्जी गांव में बगीचे में पेड की रस्सी के फंदा में लटका एक युवक का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पठखौलिया निवासी उदय पासवान के 19 वर्षीय बेटे अनुपम पासवान उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. मृतक के भाई संजीत पासवान ने शव की पहचान की है. यह घटना शुक्रवार की रात की है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है. पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. अनुपम पासवान के भाई संजीत पासवान ने बताया कि शुक्रवार की रात में खाना खाने के बाद अनुपम अपने कमरे में सोने चला गया. तकरीबन रात के 11 बजे घर से एक शाॅल एवं रस्सी लेकर पुन:निकला. निकलते हुए मेरी दादी ने देखा, पर उसने सोचा कि कोई काम होगा. देर रात तक घर वापस लौट कर नहीं आया. इसके बाद सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि पास के बगीचा में पेड से लटका हुआ एक युवक का शव है. सभी लोग शव देखने जा रहे थे, मैं भी गया तो देखा कि मेरा भाई अनुपम पासवान का शव है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. संजीत कुमार ने यह भी बताया कि भाई नशे का आदी था और नशे की हालत में स्वयं घटना काे अंजाम दिया है. डुमरिया थाने के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुज्जी गांव स्थित बगीचा में आम के पेड़ से रस्सी में लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. उसने आत्महत्या की है, ऐसा प्रतीत होता है. मृतक के भाई संजीत पासवान ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि अनुपम को नशे की लत थी. नशे में ही आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है. पुलिस घटनास्थल से रस्सी, मृतक की चप्पल व अन्य सामग्री को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे व अपने स्तर से जांच शुरू कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version