नाले में मिला युवक का शव

दुखद... मनपुर का युवक गुजरात में छह जून से था लापता

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:25 PM

दुखद… मनपुर का युवक गुजरात में छह जून से था लापता मानपुर. मानपुर की भोरे पंचायत के तपसी के 23 वर्षीय युवक का शव गुजरात शहर के एक गहरे नाले से बरामद किया गया है. इधर, युवक की मौत सूचना मिलते ही घर परिवार के बिच कोहराम मच गया है. जानकारी अनुसार, तपसी के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक कुमार (पिता मुंद्रिका यादव) गुजरात के भरूच के थाना अंकलेश्वर क्षेत्र स्थित एक निजी कारखाने में मजदूरी करने गया था. वहां पिछले छह जून को काम करके वापस अपने किराये के मकान पर नहीं लौटा. इसके बाद उसके साथी (जो गुजरात में मजदूरी करता था) और परिजन ने स्थानीय थाने में युवक के लापता होने की जानकारी दी. सात जून को थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन, पुलिस ने नौ जून को सूचना दी कि मरकरी कारखाना व आइएफसीएल कंपनी के बीच एक गहरे नाले से शव बरामद किया गया है. उसके बाद साथी एवं परिजन ने शव की पहचान कर ली. यह खबर गांव में मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. पंचायत की मुखिया ममता देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रवेश यादव ने बताया कि मृतक के आश्रित को तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली राशि जल्द दिलाने का प्रयास किया जायेगा. घटना काफी दु:खद है. दुखद… मनपुर का युवक गुजरात में छह जून से था लापता युवक की मौत की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम फोटो- गया मानपुर- 04- प्रतिनिधि, मानपुर मानपुर की भोरे पंचायत के तपसी के 23 वर्षीय युवक का शव गुजरात शहर के एक गहरे नाले से बरामद किया गया है. इधर, युवक की मौत सूचना मिलते ही घर परिवार के बिच कोहराम मच गया है. जानकारी अनुसार, तपसी के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक कुमार (पिता मुंद्रिका यादव) गुजरात के भरूच के थाना अंकलेश्वर क्षेत्र स्थित एक निजी कारखाने में मजदूरी करने गया था. वहां पिछले छह जून को काम करके वापस अपने किराये के मकान पर नहीं लौटा. इसके बाद उसके साथी (जो गुजरात में मजदूरी करता था) और परिजन ने स्थानीय थाने में युवक के लापता होने की जानकारी दी. सात जून को थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन, पुलिस ने नौ जून को सूचना दी कि मरकरी कारखाना व आइएफसीएल कंपनी के बीच एक गहरे नाले से शव बरामद किया गया है. उसके बाद साथी एवं परिजन ने शव की पहचान कर ली. यह खबर गांव में मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है. पंचायत की मुखिया ममता देवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रवेश यादव ने बताया कि मृतक के आश्रित को तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली राशि जल्द दिलाने का प्रयास किया जायेगा. घटना काफी दु:खद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version