युवक का मकान के मलबे में मिला शव, पिता बोले- दोस्तों ने की हत्या
नगर निगम वार्ड 53 भुसुंडा रहमान गली का रहने वाले 20 वर्षीय युवक का शव मकान के मलवे में दबा मिला. घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मानपुर. नगर निगम वार्ड 53 भुसुंडा रहमान गली का रहने वाले 20 वर्षीय युवक का शव मकान के मलवे में दबा मिला. घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. घटना की जानकारी पाते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इधर, पुलिस को शव उठाने में कड़ी फजीहत झेलनी पड़ी. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान भुसुंडा रहमान गली के 20 वर्षीय मोहम्मद कैफ (पिता मोहम्मद मुमताज) के रूप में की गयी है. मृतक के पिता मोहम्मद मुमताज ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि बेटे की उसके तीन दोस्तों ने हत्या कर दी है. हालांकि, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के साथ स्थानीय लोगों का मानना है कि मोहम्मद कैफ अपने साथियों के साथ भुसुंडा के बालाजी कॉलोनी में एक मकान में चोरी करने को पिछले हिस्से से चढ़ रहा था. इसी दौरान मकान का छज्जा टूट गया और कैफ के शरीर पर मलबा गिर गया. इधर, गंभीर चोट लगने के कारण 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक का शव बालाजी कॉलोनी से उसके परिजन उठाकर रात में अपने घर समीप लेकर आ गये थे. उसके शरीर पर मलबे से गंभीर जख्म भी हो गया था. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक परिवार के विरोध व लिखित तहरीर के आधार पर उसके तीन दोस्तों के खिलाफ हत्या का फिलहाल मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतक चोरी के अलावा अन्य तरह के आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. कुछ दिन पहले ही सेंट्रल जेल से बाहर निकाला था. आरोपित तीनों दोस्त का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.