गया . गया रेलवे स्टेशन स्थित सात नंबर प्लेटफॉर्म के किनारे गया-पटना रेलखंड पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना सुबह पांच बजकर 15 मिनट की है. इसी दौरान गया-पटना पैसेंजर ट्रेन खुलने का समय हो गया था. लेकिन, रेलवे लाइन पर लोगों की भीड़ होने के कारण अपने निर्धारित समय से 15 मिनट लेट खुली. आसपास के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव होने की सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व ट्रैक से शव को हटाया. इसके बाद रेल परिचालन शुरू किया गया. हालांकि, शव को हटाने के बाद आसपास के लोगों से पहचान करायी गयी, लेकिन किसी ने शव की पहचान नहीं की. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक पर शव होने की सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. लेकिन, किसी ने पहचान नहीं की. थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के लोगों ने बताया कि शायद युवक रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया है. रेल पुलिस की टीम ने शव को बरामद कर शवगृह में रखा है. पहचान कराने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है