कोर्ट के क्लर्क पर किया जानलेवा हमला, बम से उड़ाने की दी धमकी

गया व्यवहार न्यायालय में पोस्टेड डिपोजिशन राइटर सह क्लर्क मोहम्मद रिजवान अंसारी पर शनिवार की सुबह कोर्ट जाने के दौरान दौरान सेवानगर- शिव मंदिर के पास दो अपराधियों ने जानलेवा हमला किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 4:51 AM

गया : गया व्यवहार न्यायालय में पोस्टेड डिपोजिशन राइटर सह क्लर्क मोहम्मद रिजवान अंसारी पर शनिवार की सुबह कोर्ट जाने के दौरान दौरान सेवानगर- शिव मंदिर के पास दो अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने रिवॉल्वर दिखा कर उन्हें रोका और ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि अगर रियाज या उसके परिवार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की, तो पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे. हमलावरों ने धमकी देते हुए उनकी जेब से 15 सौ रुपये लूट लिये.

अचानक हुए हमले से उनके मुंह से खून बहने लगा. हालांकि, हेलमेट पहने होने के कारण रिजवान अंसारी को सिर में चोट नहीं लगी. लेकिन, उन्हें अंदरूनी चोट लगी है. हमलावरों से बच कर वह किसी प्रकार भाग कर अपने कार्यालय पहुंचे और सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी. प्राथमिकी में रिजवान अंसारी ने बताया है कि 15 मई की शाम को भी उन पर हमला किया गया था.

इस मामले को लेकर रिजवान अंसारी ने सिविल लाइंस थाने के न्यू करीमगंज रोड नंबर एक के रहनेवाले मोहम्मद इम्तियाज अहमद के बेटे मोहम्मद रियाज व मोहम्मद फैयाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version