बराज में दोस्तों के साथ नहाने गये युवक की डूबने से हुई मौत

थाना क्षेत्र के दोनैया गांव के पास सोहजना बराज में नहाने के दौरान चमरुचक निवासी सेराज अंसारी का 18 वर्षीय शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 7:47 PM
an image

फतेहपुर.

थाना क्षेत्र के दोनैया गांव के पास सोहजना बराज में नहाने के दौरान चमरुचक निवासी सेराज अंसारी का 18 वर्षीय शाहनवाज अंसारी उर्फ बबलू की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. शाहनवाज ने अपने चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए बराज में छलांग लगायी थी. इस दौरान चार दोस्त पानी से तैर कर निकल गये. वहीं शहनवाज करीब आधे घंटे तक पानी से बाहर नहीं निकाला. घटना के बाद शाहनवाज के दोस्त घबरा गये. उसे बचाने के लिए बराज का फाटक खोला गया. जिसके बाद शव पानी के बहाव के साथ बाहर आया. शाहनवाज के पैर में कीचड़ लगा हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि उसका पैर दलदल में फंस गया होगा, जिसके कारण वह पानी से बाहर नहीं निकल सका. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सीओ राहुल ने घटना स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version