डोभी. जिले के डोभी प्रखंड क्षेत्र के बहेरा गांव के तीन युवकों की मौत बुधवार की देर रात साड़क हादसे में हो गयी. तीनों युवक गांव से मुहर्रम का जुलूस देखने के लिए झारखंड के हंटरगंज जा रहे थे. इसी दौरान झारखंड के नागर गांव के पास सामने से आ रहे वाहन की लाइट से अनियंत्रित होकर बाइक सामने खड़े एक हाइवा से टकरा गयी. इस दौरान दो की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गयी थी, पर तीनों को हंटरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को इलाज के लिए गंभीर स्थिति गया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. मरनेवाले युवकों के नाम अंसार अंसारी उर्फ शहंशाह अंसारी (20), रजाली (18) और जुनैदा अंसारी (17) है और सभी बहेरा के निवासी हैं. इस घटना की जानकारी पाते ही हंटरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव व थाना प्रभारी मनीष कुमार दलबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी लेते हुए मौके पर ही मरनेवाले दो युवकों के शवों को अपने कब्जे में कर लिया. तीनों में से एक युवक अंसार अंसारी उर्फ शहंशाह अंसारी पटना में रहकर काम करता था, जिससे परिवार का भरण पोषण होता था. एक ही गांव के तीन दोस्तों की मौत हो जाने से गांव में मातम छाया हुआ है. तीनों दोस्तों का जनाजा एक साथ गांव से निकलने से हर किसी की आंखें नम हो गयीं. जनाजे में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. तीनों मित्रों को बड़े कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है