Loading election data...

कोसडिहरा में युवक की मौत, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

कोसडिहरा गांव में रविवार की सुबह गांव के एक युवक का शव सोलरा के बधार में बरामद हुआ. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी पहुंचे, जिन्हें देखकर मृतक के परिजन भड़क गये.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 10:27 PM

परैया. थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में रविवार की सुबह गांव के एक युवक का शव सोलरा के बधार में बरामद हुआ. परिजन शव को लेकर घर चले आये और गांव में हंगामा खड़ा हो गया. सूचना के बाद पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे, जिन्हें देखकर मृतक के परिजन भड़क गये और बालू माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाने लगे. इतना ही नहीं युवक की मौत को परिजनों द्वारा हत्या बताया गया. परिजनों के अनुसार 30 वर्षीय युवक प्रेम यादव को सुबह सात बजे दो लोग बुलाकर ले गये, जहां खेत में पलटे एक ट्रैक्टर को खड़ा करने की बात कही गयी. इसके कुछ घंटे बाद सोलरा बधार में युवक का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया. उसके चेहरे और शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं. परिजनों द्वारा युवक प्रेम को घर से बुलाकर ले जाने वाले कोसडिहरा के युवक गोरेलाल यादव और प्रभुआ निवासी चंद्रदीप यादव के ऊपर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को प्राणपुर से ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना सुबह में मिली थी, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को चालक व मालिक द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निकाल लिया गया. उसी ट्रैक्टर के दोबारा सोलरा गांव से उतर बधार में दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली. उसकी स्टेयरिंग से दबकर युवक की मौत की बात वहां के ग्रामीणों ने बतायी है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को पुलिस निगरानी में रखा गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों द्वारा बालू माफिया द्वारा हत्या की बात कही जा रही है. इसको लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. परिजन के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. युवक वृद्ध पिता सरयू यादव के साथ पत्नी रिंकू देवी और दो पुत्री एक पुत्र का सहारा था. मौत से सभी के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version