वनवासी नगर गांव में डायरिया से मरनेवालों की संख्या हुई चार

वनवासी नगर गांव में डायरिया से चौथी मौत हो गयी है. सोमवार की रात विलास मांझी की 60 वर्षीय पत्नी सोनमा देवी की सीएचसी अतरी में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:17 PM

अतरी. वनवासी नगर गांव में डायरिया से चौथी मौत हो गयी है. सोमवार की रात विलास मांझी की 60 वर्षीय पत्नी सोनमा देवी की सीएचसी अतरी में इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि पांच -छह दिन पहले सीएचसी ले गये थे, लेकिन ज्यादा गंभीर होने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया.जब कुछ ठीक हो गया, तो वापस गांव लेकर आ गये.अचानक तबीयत बिगड़ी तो सीएचसी अतरी ले गये, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. गांव के श्मशान में दाह-संस्कार किया गया.वहीं लोगों का घर में रो-रोकर हाल बुरा है. गांव मातम में छाया हुआ है. इस संबंध में सीएचसी तरी में मौजूद डॉ चंद्रमणि ने बताया कि सोनमा देवी को बहुत ही खराब हालत में उसके परिजन अस्पताल में लाये थे, जिसे बचाया नहीं जा सका. अभी वनवासी नगर गांव के तीन व बेलसर गांव के दो लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं सीएचसी,अतरी प्रबंधक निपेंद्र कुमार ने बताया कि सोनमा देवी की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया. मौके 112 डायल की पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version