परीक्षाफल में आ रहीं त्रुटियों को दूर करने का निर्णय
मगध विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार द्वारा स्नातकोत्तर व स्नातक स्तर की सीबीसीएस पाठ्यक्रम संरचना एवं इसके परीक्षाफल प्रकाशन पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक बुलायी गयी.
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार द्वारा स्नातकोत्तर व स्नातक स्तर की सीबीसीएस पाठ्यक्रम संरचना एवं इसके परीक्षाफल प्रकाशन पर विचार-विमर्श करने के लिए एक बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा ने की. बैठक में समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शमिल हुए, सभी ने स्नातकोत्तर व स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम की परीक्षाफल में आने वाली कठिनाइयों व त्रुटियों को सर्व सहमति से विचार कर दूर करने का निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि परीक्षाफल में हो रही त्रुटियों के कारण छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ गयी है व इसे दुरुस्त कराने के लिए हर दिन एमयू मुख्यालय में छात्रों को आवाजाही करनी पड़ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है