14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगरा शाखा नहर पर रेल पुल के लिए डीआरएम से मिलेगा शिष्टमंडल

प्रखंड के इसमाइलपुर गांव के निजी भवन में शनिवार को उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चे के बैनर तले कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नंदलाल सिंह ने की.

गुरारू. प्रखंड के इसमाइलपुर गांव के निजी भवन में शनिवार को उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चे के बैनर तले कार्यकारिणी कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नंदलाल सिंह ने की. इस दौरान बैठक में उत्तर कोयल नहर प्रमंडल औरंगाबाद, मुगलसराय डीआरएम को वार्ता कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. उत्तर कोयल नहर की मुख्य शाखा में 211 आरडी पर बन रहे सीआर गेट एवं अंगरा शाखा नहर में इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल पुल निर्माण पर फोकस किया गया. उत्तर कोयल नहर की मुख्य शाखा में 211 आरडी पर नहर में अवैध रूप से करीब आठ फुट ऊंची दीवार खड़ी कर दी गयी है. उसे हटाने के पहले स्थानीय किसानों की मांग पर सीआर गेट बनाने का कार्य शुरू है. कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है. बरसात के पहले ये कार्य पूर्ण हो सके, इस ख्याल से उत्तर कोयल नहर कार्यालय, औरंगाबाद के मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता से आगामी 11 जून 2024 को मोर्चा के पदाधिकारीगण शिष्टमंडल वार्ता कर ज्ञापन सौंपेंगे तथा उत्तर कोयल नहर के अंगरा शाखा नहर में इसमाइलपुर रेलवे स्टेशन से पूरब नहर पर रेल पुल बनाना अति आवश्यक है, ताकि पानी का बहाव निर्बाध रूप से रेलवे लाइन के उत्तर गोह, कोंच, टिकारी के क्षेत्रों में हो सके. इसके लिए उत्तर कोयल नहर कार्यालय, गया द्वारा रेल मंडल कार्यालय मुगलसराय को आवेदन दिया गया है. इसके अलावे उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चे द्वारा भी डीआरएम मुगलसराय को आवेदन दिया गया है. परंतु न तो रेल पुल बनाने का कार्य शुरू हुआ है और न तो मोर्चा को आवेदन के प्रत्युत्तर में किसी तरह की सूचना ही दी गयी है. इसलिए बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 14 जून को डीआरएम, मुगलसराय से शिष्टमंडल वार्ता कर ज्ञापन सौंपेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें