गया. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व में एनडीए नेताओं ने बुधवार को गया एयरपोर्ट पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी नालंदा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे. गया एयरपोर्ट से नालंदा के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए. पीएम मोदी ने नेताओं के अभिवादन को स्वीकारते हुए उनका हालचाल जाना. इस दौरान बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन, वजीरंगज विधायक विरेंद्र सिंह, टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार, बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा व अन्य थे. इस दौरान मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री को मांग पत्र सौंप कर गयाजी, मां मंगला गौरी एवं बोधगया को मिलाकर विश्व स्तरीय कॉरिडोर निर्माण करवाने की मांग की. डॉ कुमार ने कहा कि फल्गु नदी के किनारे अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रत्येक दिन 15 से 20 हजार लोग आते हैं. वहीं बोधगया में भी प्रत्येक वर्ष पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार होता है. कई बार श्रद्धालुओं को कठिनाइयां होती हैं. गया जिला अपने स्तर से अधिकतम व्यवस्था करने की हर वर्ष प्रयास करता है, जो कि नाकाफी होता है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है