गया-चेन्नई एक्सप्रेस का बेंगलुरु तक विस्तार की मांग
गाड़ी संख्या 12389/12390 गया-चेन्नई एक्सप्रेस को चेन्नई से बढ़ा कर बेंगलुरु तक विस्तार करने की मांग ग्रैंड कॉर्ड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने रेलवे से की है.
गया. गाड़ी संख्या 12389/12390 गया-चेन्नई एक्सप्रेस को चेन्नई से बढ़ा कर बेंगलुरु तक विस्तार करने की मांग ग्रैंड कॉर्ड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने रेलवे से की है. उन्होंने कहा कि गया रेलवे स्टेशन को ए-वन श्रेणी से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. यात्रियों को गया जंक्शन से हर जगहों पर जाने के लिए ट्रेन की सुविधा दी जाये. इस ट्रेन का रैक सप्ताह में तीन दिन गुरुवार से शनिवार तक गया जंक्शन पर खड़ा रहता है. इसके उपयोग के लिए सुझाव दिये जा रहे हैं. लेकिन, इस ओर से रेलवे का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को चेन्नई से बढ़ाकर बेंगलुरु किया जाये. इस ट्रेन के रैक का एक फेरा दिल्ली के लिए लगाया जाये. इस गाड़ी काे जबलपुर-इटारसी के लिए चलाया जाये. इसकी मांग बहुत दिनों से की जा रही है. जैन ने कहा कि सियालदाह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज धनबाद के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर है. लेकिन, अब इसका स्टॉपेज कोडरमा में दिये जाने की घोषणा हुई है. जबकि इसके गया में ठहराव दिया जाने की मांग वर्षों से की जा रही है. कोडरमा के मुकाबले गया बड़ा स्टेशन है. इसका स्टॉपेज बराबर के लिए गया जंक्शन भी दिया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है