फतेहपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के मामले में बुधवार को महिला संगठन ऐपवा व भाकपा माले के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली. जांच टीम में ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर, फतेहपुर प्रखंड सचिव वीरेंद्र सान्याल, देवनारायण यादव व दारुण देवी शामिल थे. जांच टीम से पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी व घटना की पुष्टि करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी नेता नरेश राम तुरी ने घटना को अंजाम दिया. घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को लेकर ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि देश अभी बलात्कार के खिलाफ सड़कों पर है. वहीं भाजपा का ढोंग भी सामने आ रहा है. आरोपित 2023 में भी नाबालिग से छेड़खानी मामले में जेल जा चुका है. मगर घटना के एक हफ्ता होने को है और भाजपा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान तक नहीं आया है. माले राज्य कमेटी सदस्य तारिक अनवर ने कहा कि बलात्कार और महिला हिंसा पर भाजपा सुविधा अनुसार स्टैंड लेती है. फतेहपुर प्रखंड सचिव बीरेंद्र सान्याल ने गया एसएसपी से मामले के स्पीडी ट्रायल की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है