Gaya News : मोरहर नदी से बालू की बंदोबस्ती रोकने के लिए फिर उठायी मांग

Gaya News : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के किसान मजदूर संघर्ष मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बांकेबाजार बीडीओ डॉ उदय कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी को आम लोगों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:04 PM

बांकेबाजार. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के किसान मजदूर संघर्ष मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बांकेबाजार बीडीओ डॉ उदय कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी को आम लोगों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है. प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बालू की तस्करी व बालू की बंदोबस्ती (नीलामी) बंद करने तथा रक्षात्मक संघर्षरत किसान मजदूरों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी की समाप्ति के लिए ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया गया है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि गया जिला के बांकेबाजार, इमामगंज व डुमरिया प्रखंड पिछड़े क्षेत्र हैं. सिंचाई के साधन के रूप में मोरहर नदी से निकलने वाली पइन ही एक मात्र साधन है. इस क्षेत्र में मोरहर, सुरहर व लब्जी नदियों से लगभग 52 पइन निकलकर लाखों एकड़ भूमि को सिंचित करती है. प्रतिनिधि मंडल में शामिल शिवनंदन सिंह विक्रम ने बताया कि पिछले सप्ताह किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा द्वारा एक बैठक आयोजित कर बालू की बंदोबस्ती रोकने के लिए विचार-विमर्श किया गया था. जिसकी खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन के निर्देश पर अनुमंडल अधिकारी सारा अशरफ ने मोर्चे के सदस्यों से मिलकर नदी का निरीक्षण भी किया था. तत्पश्चात उन्होंने भी मोर्चे की मांग को जायज ठहराया था. उन्होंने बताया कि बीडीओ को सौंपे गये ज्ञापन को उन्होंने जिलाधिकारी को ईमेल कर दिया है. जिनके माध्यम से यह ज्ञापन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में निदेशक शिवनंदन सिंह विक्रम, अध्यक्ष सत्यानारायण यादव, सचिव निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद एवं चंद्र देव प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version