जलजमाव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग

प्रखंड क्षेत्र की दिघौरा पंचायत के करहरा गांव में लगभग एक सौ से अधिक घर जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 7:21 PM

टिकारी. प्रखंड क्षेत्र की दिघौरा पंचायत के करहरा गांव में लगभग एक सौ से अधिक घर जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि सीयूएसबी से बारिश के पानी का निकास करहरा गांव की ओर किया गया है. विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव में जलजमाव हो चुका है. जलजमाव इतना हो गया है कि सड़क से गांव के दरवाजे तक पानी लगा रहता है. ग्रामीण बबलू कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क तो पक्की की गयी, लेकिन नाले का निर्माण निर्माण अब तक नहीं हो सका. इसके कारण सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर से निकलने वाला पानी गांव में ही जमा हो रहा है. कई घरों में पानी घुस चुका है. बबलू ने यह भी बताया कि जहां आवश्यकता थी नाला बनाने की वहां नाला नही बनाया गया. ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब है. जलजमाव के कारण बीमारी फैलने की भी आशंका ग्रामीणों के सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से शीघ्र ही समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version