इमामगंज. झिकटिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार, पांच और छह के ग्रामीणों ने पानी की घोर किल्लत को लेकर पीएचइडी के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर विरोध जताया. इस संबंध में झिकटिया पंचायत के वार्ड नंबर पांच के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया सद्दाम खान ने बताया कि झिकटिया पंचायत के महादलित टोला, मैरा, उर दाना एवं घनश्याम डीह हैं. इसमें 600 से अधिक घरों की आबादी रहती है. पानी की घोर किल्लत को लेकर ग्रामीण तरस रहे हैं. इसको लेकर हमने बीडीओ, पीएचइडी एवं एसडीओ को आवेदन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया है कि जल्द से जल्द टैंकर की व्यवस्था की जाये एवं स्थायी समाधान के लिए बोरिंग की व्यवस्था की जाये. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला. इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने उग्र होकर पीएचइडी का पुतला दहन किया है और दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं होगा, तो डुमरिया-पटना स्टेट हाइवे को मैरा गांव के पास जाम कर पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा. इस संबंध में पीएचइडी के जेइ शुभम कुमार बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जो भी काम बच गया है वह मेजर टेंडर के लिए भेज दिया जा रहा है. जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है