गया में तेजी से बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, मरीजों की संख्या 160 के पार, पिंडदानियों के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ी चिंता

Dengue In Gaya: बिहार के गया में इन दिनों पितृ पक्ष मेला चल रहा है. देश विदेश से पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने आए हुए हैं. इस बीच जिले में डेंगू के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू का प्रकोप ज्यादा है.

By Abhinandan Pandey | September 23, 2024 10:48 AM

Dengue In Gaya: बिहार के गया में इन दिनों पितृ पक्ष मेला चल रहा है. देश विदेश से पिंडदानी अपने पितरों का पिंडदान करने आए हुए हैं. इस बीच जिले में डेंगू के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू का प्रकोप ज्यादा है. जो पिंडदानियों के लिए चिंता का विषय है. वर्ष 2023 की बात करें तो जनवरी से सितंबर तक डेंगू के 106 मरीज मिले थे. इस साल 22 सितंबर तक डेंगू के 160 मरीज मिल चुके हैं. डॉक्टरों और एक्स्पर्ट्स का कहना है कि अगले माह अक्टूबर में स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है.

इस वर्ष अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में 55 और शहर में 105 मरीज मिले हैं. यह पिछले वर्ष की तुलना में अधिक देखा जा रहा है. इतना ही नहीं पिछले वर्ष ग्रामीण क्षेत्र में अधिक डेंगू के मरीज मिले थे. इस बार अबतक ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में लगभग दोगुना शहरी क्षेत्र में मरीज मिले हैं.

मगध मेडिकल में 92 तो अनुग्रह नारायण में 12 का चल रहा इलाज

मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में अब तक 92 डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें से 80 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. शनिवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में पांच लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से चार लोग मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इसी तरह अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्तमान में 12 डेंगू संक्रमित मरीज इलाजरत हैं.

Also Read: गया में 198 लावारिस शवों का किया गया सामूहिक पिंडदान, यूपी के अलीगढ़ से आए थे 193 सदस्य…

अबतक डेंगू के मिले 160 मरीज, किसी की मौत नहीं

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. एमई हक का कहना है कि जिले में अबतक 160 डेंगू मरीज मिले हैं. सकारात्मक बात यह है कि अबतक किसी की मौत नही हुई है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में इसके लिए बेड सुरक्षित रख लिया गया है ताकि मरीजों की संख्या बढ़े तो कोई दिक्कत न हो.

आवासन स्थल पर हो रहा लार्वीसाइडल का छिड़काव

मगध मेडिकल में भी 48 बेड सुरक्षित हैं जहां 12 डेंगू के मरीज वर्तमान समय में इलाजरत हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों के अलावा पितृपक्ष मेला के दौरान जो भी आवासन स्थल है. वहां लार्वीसाइडल का छिड़काव तेजी से किया जा रहा है. इसके अलावे लोगों को साफ-सफाई के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

वीडियो भी देखें…

Next Article

Exit mobile version