डोभी में 20 बूथों पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति

लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड के 20 मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए अलग से महिला कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति को गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 10:55 PM
an image

डोभी. लोकसभा चुनाव के लिए प्रखंड के 20 मतदान केंद्रों पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए अलग से महिला कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति को गयी है. इस तरह के मतदान केंद्रों पर आवश्यक रूप से मतदान केंद्र के नजदीक की आंगनबाड़ी सेविकाओं को लगाया गया है. प्रखंड के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय घोड़ाघाट, प्राथमिक विद्यालय बुनियादबिगहा, सामुदायिक भवन सीताचक, प्राथमिक विद्यालय भेलवा, सामुदायिक भवन कंगाली बिगहा, उत्क्रमित विद्यालय बुंदाबिगहा, प्राथमिक विद्यालय सबलबिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभनदेव दायां भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरांटी, मध्य विद्यालय नदरपुर उतरी भाग, प्राथमिक विद्यालय गरवैया बायां भाग, पंचायत भवन करमौनी, सामुदायिक विकास भवन गम्हरिया, सामुदायिक भवन पड़री, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलेमपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगरा दायां भाग, प्राथमिक विद्यालय नेहूठा, यात्री सेड बहेरा, पंचायत भवन घोड़ाघाट बायां भाग, पंचायत भवन घोड़ाघाट दायां भाग पर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Exit mobile version